13 ओवर में 162 था स्कोर, फिर भी हार गई KKR, लखनऊ का अंतिम ओवरों में चमत्कार

13 ओवर में 162 था स्कोर, फिर भी हार गई KKR, लखनऊ का अंतिम ओवरों में चमत्कार


KKR vs LSG Full Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हरा दिया है. KKR अपने ही घरेलू मैदान पर चित्त हो गई है और यह IPL 2025 में उसकी पांच मैचों में तीसरी हार है. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 238 रन लगा डाले थे, जवाब में कोलकाता की टीम 234 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन अंत में जीत से 4 रन दूर रह गई.

अपने ही घर पर चित्त KKR

KKR ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी, उसके पास होम एडवांटेज भी था फिर भी उसे अपने ही घर पर शिकस्त झेलनी पड़ी. 239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने काफी खराब शुरुआत की क्योंकि सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने LSG के गेंदबाजों को जमकर धोया और महज 23 गेंदों में 54 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. नरेन 13 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने भी आग उगली, जिन्होंने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, वहीं KKR के लिए वेंकटेश अय्यर ने भी लंबे-लंबे शॉट लगाए, लेकिन 16वें ओवर में 45 रन बनाकर आउट हो गए.

238 रन बनाकर भी सिर्फ 4 रन से जीती लखनऊ

यह इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर था. एडन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारियों के बलबूते LSG ने 238 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. एक समय कोलकाता ने 13 ओवर में 162 रन बना लिए थे और टीम को 7 ओवरों में जीत के लिए 77 रन चाहिए थे. चूंकि वेंकटेश अय्यर और कप्तान रहाणे क्रीज पर सेट हो चुके थे, इसलिए यह लक्ष्य KKR के लिए बेहद आसान नजर आने लगा था.

13वें ओवर के समापन के बाद KKR अगले 5 ओवरों में सिर्फ 39 रन बना पाई, जिससे उसके लिए जरूरी रन-रेट बढ़ता ही चला गया. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में 38 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली और पारी के आखिरी ओवर में 19 रन भी बटोरे, लेकिन अंत में KKR जीत से सिर्फ 4 रन दूर रह गई. 

यह भी पढ़ें:

बिना बाउंड्री के शार्दुल ठाकुर ने एक गेंद में दिए 6 रन, KKR vs LSG मैच में हुआ ये अजूबा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *