138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट

138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट


स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज गिरावट देखने को मिली. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे शेयर भी बाजार में दिखें, जिनमें आज अपर सर्किट लगा है. ऐसा ही एक शेयर है Starlineps Enterprises Ltd. इस शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है. सबसे बड़ी बात कि एक समय पर इस शेयर की कीमत 138 रुपये से ज्यादा थी. चलिए जानते हैं कि इतना टूटने के बाद भी आज इस शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी क्यों जागी.

क्यों लगा अपर सर्किट

हीरे और ज्वैलरी में डील करने वाली कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises Ltd.) ने 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.25 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो दोगुने से ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी दोगुना हो गया है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के क्वार्टर 9.07 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार ये बढ़कर 24.43 करोड़ हो गया है.

कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises Ltd.) के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 281 करोड़ रुपये है. वहीं इसका पीई 44.1 है. कंपनी के आरओसीई की बात करें तो ये 9.77 पर्सेंट है. जबकि, आरओई 7.05 पर्सेंट है. वहीं कंपनी की फेस वैल्यू 1 रुपये है. स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बुक वैल्यू की बात करें तो ये 1.25 रुपये है.

138 से 10 रुपये पे कैसे आ गया

2 अगस्त 2024 को स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एक शेयर की कीमत 138.50 रुपये थी. लेकिन, यह शेयर आज 10.82 रुपये का है. अब समझते हैं कि आखिर ये हुआ कैसे. दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 1:5 के बोनस इश्यू की घोषणा की थी. इसके अलावा कंपनी ने 5 रुपये से 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी थी. इसकी वजह से स्टॉक की कीमत 69.04 रुपये से सीधे 14.50 रुपये हो गई. इसके बाद इसमें गिरावट भी आई और शेयर 10 रुपये से भी नीचे चला गया था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *