Death of a Passanger in Qatar Airways Flight : कतर एयरवेज ने 14 घंटे की यात्रा के दौरान कपल यात्री को एक मृत यात्री के शव के बगल में बैठाने के फैसले का बचाव किया है. एयरवेज ने कहा कि विमान में मौजूद क्रू सदस्यों ने मामले में तुरंत, सही और प्रोफेशनल तरीके से काम किया. बीबीसी को दिए बयान में कतर एयरवेज ने कहा, “एक आंतरिक समीक्षा में पाया गया कि यात्रा के दौरान एक महिला यात्री की मौत के मामले को क्रू के सदस्यों ने उनकी प्रशिक्षण और इंडस्ट्री के मानकों के अनुसार सही था.” इसके अलावा एयरलाइन ने आगे कहा कि उन्होंने मृतक यात्री के परिवार और इस घटना के सीधे प्रभावित होने वाले अन्य यात्रियों को सपोर्ट और मुआवजा देने के घोषणा की है.
अपने बयान में कतर एयरवेज ने क्या कहा?
कतर एयरवेज ने बीबीसी को दिए बयान में कहा, “फ्लाइट में हुई इस घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी सीटों पर बैठाया गया और एक क्रू मेंबर दोहा में फ्लाइट के लैंड होने तक उस मृत यात्री के बगल में बैठा रहा.” बयान में आगे कहा गया, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई है कि पूरे एविएशन इंडस्ट्री में कभी-कभी उड़ान के दौरान किसी यात्री की मौत हो जाती है. ऐसे में हमारे क्रू मेंबर्स को ऐसी परिस्थितियों को पूरे सम्मान के साथ संभालने का पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है.”
यात्री कपल के आरोप के बाद एयरवेज ने जारी किया बयान
उल्लेखनीय है कि कतर एयरवेज की ओर से यह बयान तब जारी किया गया जब एक यात्री कपल ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 को बताया कि वे मेलबर्न से दोहा तक की उड़ान के दौरान मिले इस अनुभव से सदमे में हैं. यात्री कपल मिशेल रिंग और जेनिफर कोलिन ने चैनल को बताया कि 14 घंटे की यात्रा के आखिरी 4 घंटे के दौरान केबिन क्रू ने मृतक महिला के शव को कंबल से ढककर मिस्टर रिंग के बगल में रख दिया था.
चैनल से बात करते हुए मिशेल रिंग ने बताया कि विमान के क्रू मेंबर्स ने उनसे कहा था कि वह थोड़ी जगह दें और उसके बाद उन्होंने उस महिला के शव को उसी सीट पर बैठा दिया जिसपर वह बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि एक अन्य यात्री ने उनकी पत्नी को अपने बगल में बैठने के लिए कहा. हालांकि, उन्होंने कहा कि विमान में कई सीटों के खाली के बावजूद प्लेन के स्टाफ ने उन्हें किसी अन्य सीट पर बैठने के लिए नहीं पूछा.
जेनिफर कोलिन ने कहा, “हम पूरी तरह से ये बात समझते हैं कि हम उस महिला के मौत के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार नहीं बता सकते, लेकिन ऐसी घटना के बाद प्लेन में मौजूद अन्य यात्रियों पर ध्यान के लिए एक प्रोटोकॉल होना चाहिए.”
यह भी पढ़ेंः व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस, जानें क्या बोले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन नेता