150 करोड़ के जमीन घोटाले पर बोले सैम पित्रोदा- मेरे पास भारत में न घर, न जमीन और न शेयर

150 करोड़ के जमीन घोटाले पर बोले सैम पित्रोदा- मेरे पास भारत में न घर, न जमीन और न शेयर


IIT Controversy: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने स्पष्ट किया है कि उनके पास भारत में कोई जमीन, घर या शेयर नहीं है. उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि वे बेवजह विवाद में घसीटे जा रहे हैं.

भाजपा नेता एन. आर. रमेश ने आरोप लगाया है कि सैम पित्रोदा ने वन विभाग के अधिकारियों सहित पांच सीनियर सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बेंगलुरु के येलहंका में 12.35 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया. इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में रमेश जो बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के पूर्व पार्षद हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और कर्नाटक लोकायुक्त को शिकायत दी है.

सैम पित्रोदा सोशल मीडिया पर दी सफाई

सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बयान जारी करते हुए कहा “हाल ही में भारतीय मीडिया में चल रही खबरों को देखते हुए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पास भारत में कोई संपत्ति नहीं है. न ही मेरे पास कोई जमीन, घर या शेयर हैं.” उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

अमेरिका में रह रहे कांग्रेस नेता ने दी सफाई

अमेरिका में रह रहे कांग्रेस नेता ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने भारत सरकार के साथ काम करते हुए कभी कोई वेतन नहीं लिया. उन्होंने कहा “चाहे 1980 के दशक में प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ या 2004 से 2014 तक डॉ. मनमोहन सिंह के साथ काम किया हो मैंने कभी किसी भी प्रकार का वेतन नहीं लिया.”

भ्रष्टाचार को लेकर भी दिया बड़ा बयान

इसके अलावा सैम ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा “मैं यह बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि मैंने अपने पूरे जीवन में – 83 सालों में न कभी कोई रिश्वत दी है और न ही कभी स्वीकार की है. यह पूर्ण सत्य है.”

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: ‘और लड़ो’, दिल्ली चुनावों के रुझान पर ‘इंडिया’ को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *