160 फीट की ऊंचाई से समंदर में गिरी ये लड़की, वायरल वीडियो, घबराहट में खोल दी…

160 फीट की ऊंचाई से समंदर में गिरी ये लड़की, वायरल वीडियो, घबराहट में खोल दी…


Parasailing Death: सर्बिया की रहने वाली 19 वर्षीय युवती तिजाना रैडोनजिक की पैरासेलिंग करते समय जान चली गई. वह अपनी चाची के साथ मोंटेनेग्रो के बुडवा तटीय शहर में छुट्टियां मना रही थीं. उसने वहां पैरासेलिंग करने का फैसला किया. हालांकि, जब वह जमीन से 160 फीट ऊपर पैरासेलिंग कर रही थी तभी उसे घबराहट महसूस होने लगी और उसने सेफ्टी हार्नेस को डर के मारे खोल दिया. इस वजह से वह कुछ सेकंड बाद सीधे एड्रियाटिक सागर में गिर गई. उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सर्बिया की 19 वर्षीय तिजाना रैडोनजिक को बुडवा में एड्रियाटिक सागर में 160 फीट नीचे गिरने से कुछ सेकंड पहले लाइफ जैकेट और सुरक्षा बेल्ट को तेजी से खोलते हुए दिखाई दे रही है. रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह एक स्थानीय पर्यटक एजेंसी के लिए एक प्रचार वीडियो फिल्मा रही थीं.

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
लड़की की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पेरेंट्स  ब्रांका और गोरान ने एक भावुक कर देने वाले मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि हम कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे, न ही यह स्वीकार कर पा रहे हैं कि तुम हमें छोड़कर इस दुनिया से चली गई हो. तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी. हम लोग तुमसे बेहद प्यार करते हैं और हमेशा तुम्हारी कमी खलेगी. घटना पर पैरासेलिंग कंपनी के मालिक मिर्को क्रडज़िक ने अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही उन्होंने कहा कि रैडोनजिक शुरुआत में ठीक लग रही थी. हालांकि, बीच में ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. हम सभी इस दुर्घटना के बाद सदमे में हैं. घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है. वह कंपनी से जुड़े अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *