भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर सके. वैभव सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल कर दिया. पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद आयुष ने शानदार शतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
वैभव हुए फेल, आयुष ने खेली शतकीय पारी
भारतीय टीम ने शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 14 साल के वैभव और 17 साल के आयुष भारत के लिए ओपनिंग करने आए. वैभव ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की. वैभव ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़ दिए. लेकिन वैभव एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. वैभव ने 13 गेंदों में 14 रन बनाए. वैभव के आउट होने के बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान आयुष के हाथों में आ गई.
आयुष ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. आयुष ने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट खेले. आयुष ने अपने ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं आने दिया. आयुष बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए देख रहे थे. आयुष ने लगभग 89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. आयुष ने सिर्फ 115 गेंदों में 102 रन जड़ दिए. आयुष ने इस पारी में 14 चौके और दो छक्का लगाया. आयुष के यूथ टेस्ट करियर का ये पहला शतक है. आयुष ने चौका लगाकर शतक पूरा किया.
वैभव के आउट होने के बाद आयुष ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. विहान ने भी जबरदस्त अर्धशतक लगाया. विहान ने 99 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. विहान ने इस पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें-