18 साल में बांग्लादेश की सिर्फ चौथी जीत, पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद डाला; 7 विकेट से जीता मैच

18 साल में बांग्लादेश की सिर्फ चौथी जीत, पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद डाला; 7 विकेट से जीता मैच


बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. ढाका में खेले गए इस मैच (PAK vs BAN 1st T20) में पाक टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में बांग्लादेश ने 28 गेंद शेष रहते बड़ी जीत दर्ज कर ली है. यह टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चौथी बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दी है. सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया.

मुकाबले में पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. वो तो भला हो फखर जमान की 44 रनों की पारी का, जो पाक टीम 100 का स्कोर पार कर पाई. एक समय पाकिस्तान के लिए 60-70 के स्कोर तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था और आधी टीम 46 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. खुशदिल शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाए.

इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम के 2 विकेट महज 7 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन और तौहीद हृदय के बीच 73 रनों की पार्टनरशिप ने काफी हद तक बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित कर दी थी. हृदय ने 36 रन बनाए, जिसके बाद जाकिर अली और परवेज हुसैन ने मिलकर बांग्लादेश टीम की नैया पार लगाई. हुसैन 56 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं अली ने 15 रनों का योगदान दिया.

18 साल में बांग्लादेश की चौथी जीत

यह 18 साल में सिर्फ चौथी बार है जब बांग्लादेश ने किसी टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया है. टी20 में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को 2015 में हराया था, उससे अगले ही साल उसे पाक टीम पर फिर से बड़ी जीत मिली. साल 2023 में भी बांग्लादेश ने पाक टीम को 6 विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें:

हरभजन सिंह को क्यों कहा गया ‘भारत विरोधी’? इस तस्वीर पर मचा है जबरदस्त बवाल; सोशल मीडिया पर वायरल

भारत में नहीं होगा WTC का फाइनल, BCCI का प्लान बर्बाद; ICC ने 2027 से 2031 तक का फैसला सुनाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *