19 चौके 7 छक्के…, एबी डिविलियर्स का भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार; दक्षिण अफ्रीका ने दिया 209 का

19 चौके 7 छक्के…, एबी डिविलियर्स का भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार; दक्षिण अफ्रीका ने दिया 209 का


भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 209 रनों का लक्ष्य दिया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने कहर बरपाते हुए नाबाद 63 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द कर दिया गया था, इसलिए देखा जाए तो टीम इंडिया का यह WCL 2025 में पहला मैच है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था.

नॉर्थेम्पटन में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने आई. हाशिम आमला और जे रूडोल्फ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन तभी आमला 22 रन बनाकर आउट हो गए. रूडोल्फ भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए, उन्हें युवराज सिंह ने 24 के स्कोर पर रनआउट किया.

दक्षिण अफ्रीका ने 66 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था, तब एबी डिविलियर्स बैटिंग करने आए, जिन्होंने आते ही भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *