Mitchell Marsh IPL Century: मिचेल मार्श ने इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेल अपने IPL कररियर का पहला शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने 18 साल पुराने अपने भाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिचेल मार्श और शॉन मार्श अब ऐसी पहली भाइयों की जोड़ी बन गई है, जिसने आईपीएल में सेंचुरी लगाई हो. मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में शतक पूरा किया और आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने.
2 भाई दोनों तबाही
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 2008 में हुआ था, जब शॉन मार्श ने पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) के लिए खेलते हुए एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई थीं. अब मिचेल मार्श ने IPL 2025 में वही कारनामा कर दिखाया है. मिचेल ने मौजूदा सीजन में 1 शतक और 5 फिफ्टी लगाई हैं. शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 69 गेंदों में 115 रन बनाए थे. अब आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन बनाए हैं.
शॉन मार्श ने अपने 71 मैचों के आईपीएल करियर में 2,477 रन बनाए थे. दूसरी ओर मिचेल मार्श अब तक 54 मैचों में 1,226 रन बनाने के अलावा 37 विकेट भी ले चुके हैं. IPL 2025 में मिचेल मार्श ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की है.
कहर बरपा रहे हैं मिचेल मार्श
IPL 2025 में मिचेल मार्श के बल्ले ने खूब रनों की बारिश की है. वो अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 12 मैचों में 46.67 के औसत से 560 रन बना चुके हैं. ये आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब मिचेल मार्श ने किसी सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं. उनका इस सीजन का प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले किसी सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 251 रन था.
यह भी पढ़ें:
LSG ने ऋषभ पंत को निकाला? बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत; चौंकाने वाले बयान से सब हैरान