Suzlon Energy Block Deal: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के प्रोमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए 20 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है. इससे उनका लक्ष्य लगभग 1,300 करोड़ रुपये जुटाने का है. यह सौदा ब्लॉक डील विंडो में होने की उम्मीद है. इसमें कंपनी के शेयर बाजार भाव से लगभग 2 परसेंट कम कीमत पर बेचे जाएंगे. बता दें कि ब्लॉक डील का मतलब बड़ी मात्रा में शेयरों के कारोबार से है. इसे बल्क डील के नाम से भी जाना जाता है. इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और कई सारे डेवलपमेंट्स प्लान में तेजी लाने में करेगी.
मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे
मार्च तिमाही के नतीजों की बात करें, तो इस दौरान कंपनी की बिक्री पिछले साल की समान तिमाही से 73.2 परसेंट बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि पूरे साल यानी कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू 67 परसेंट बढ़कर 10,851 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
वहीं, EBITDA भी पिछले साल के 340 करोड़ रुपये 99 परसेंट बढ़कर 677 करोड़ हो गई है. EBITDA मार्जिन भी 200 बेसिस पॉइंट से अधिक बढ़कर 17.94 परसेंट हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15.62 परसेंट था. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के 254 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये हो गया है. इस मुनाफे में 600 करोड़ रुपये टैक्स फायदा भी शामिल है.
इतना हुआ मार्च तिमाही में प्रोडक्शन
कंपनी ने मार्च तिमाही में जहां 573 मेगावाट का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 273 मेगावाट थी और दिसंबर तिमाही में 447 मेगावाट थी. शुक्रवार (6 जून) को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 0.050 या 0.075 परसेंट की बढ़त के साथ 66.74 रुपये पर बंद हुए.
रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी सुजलॉन विंड टरबाइन जेनरेटर (WTG) का कंस्ट्रक्शन करती है, मेनटेनेंस सर्विस देती है और प्रोजेक्ट कार्यान्वयन करती है. कंपनी के पास 13,880 MW की क्षमता वाले 111 से अधिक पवन फार्म हैं. कंपनी ने 17 देशों में 20 GW से अधिक विंड एनर्जी स्थापित की है.
ये भी पढ़ें:
सोने से ज्यादा चमक रहे हैं गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयर, RBI की नई गाइडलाइंस से जोश में कंपनियां