’20 साल से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश’, मंत्री बोले तो BJP का आ गया रिएक्शन

’20 साल से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश’, मंत्री बोले तो BJP का आ गया रिएक्शन


Honey Trap Scandal: कर्नाटक सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सतीश जरकीहोली ने खुद को हनीट्रैप में फंसाने और उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. इस पर भाजपा विधायक सी.टी. रवि ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सतीश जरकीहोली कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक सीनियर नेता और मंत्री हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे आरोप लगा रहे हैं कि 20 साल से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश हो रही है तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि इसके पीछे की सच्चाई सामने आ सके.

कर्नाटक में बिजली की कीमतों में 36 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. भाजपा विधायक सी.टी. रवि ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार अब तक 16 चीजों पर टैक्स बढ़ा चुकी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार को अगर सुझाव मिले तो वह हवा पर भी टैक्स लगा सकती है.

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का बचाव

कर्नाटक विद्युत विनियामक आयोग (केईआरसी) ने हाल ही में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस छिड़ गई. भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महंगाई की अनदेखी कर केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इस पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि 85% आबादी पर इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर हमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से ये सरकार सत्ता में आई है तब से जनता को सिर्फ महंगाई का तोहफा मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई से सबसे ज्यादा गरीब और महिलाएं प्रभावित हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *