‘2020 में ट्रंप के साथ न होती नाइंसाफी तो टल जाता रूस-यूक्रेन युद्ध’, बोले पुतिन

‘2020 में ट्रंप के साथ न होती नाइंसाफी तो टल जाता रूस-यूक्रेन युद्ध’, बोले पुतिन


Putin Trump Relation: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्मार्ट और प्रैक्टिकल इंसान कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर 2020 में ट्रंप राष्ट्रपति बन गए होते तो आज रूस-यूक्रेन जंग के मैदान में न होते.

दरअसल स्विजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे अगर कीमतें कम हो गईं, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा.

इस बयान के जवाब में पुतिन ने कहा है कि तेल की कीमतें बहुत अधिक या बहुत कम होने से रूसी और अमेरिकी दोनों अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक असर पड़ेगा. पुतिन ने कहा, “वह न केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, बल्कि एक व्यावहारिक व्यक्ति भी हैं. मुझे यह कल्पना करना मुश्किल लगता है कि ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक होंगे.”

‘2022 में ट्रंप होते राष्ट्रपति तो टल जाता युद्ध’ 

पुतिन ने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 में जब तनाव की लपटें उठीं थी तब अगर अमेरिका की सत्ता में ट्रंप होते तो जंग को टाला जा सकता था. पुतिन ने एक सरकारी टीवी रिपोर्टर से कहा, “मैं उनसे सहमत हूं कि अगर वे राष्ट्रपति होते अगर 2020 में उनकी जीत मान ली जाती तो शायद यूक्रेन में 2022 में जो संकट पैदा हुआ, वह नहीं होता.”

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुनावी प्रचार के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप कहते आ रहे हैं कि अगर वह 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए होते तो 2022 में रूस और यूक्रेन को जंग की आग में झुलसने नहीं देते. 

ये भी पढ़ें:

‘लिफाफे में क्या गोपनीय है’, 270 विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में रखने पर सुप्रीम कोर्ट की असम सरकार को फटकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *