2025 में आएगी तबाही, लाशों के लग जाएंगे ढेर! बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी डरा रहीं

2025 में आएगी तबाही, लाशों के लग जाएंगे ढेर! बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी डरा रहीं


दुनिया के दो सबसे चर्चित और रहस्यमयी भविष्यवक्तों ने 2025 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने दावा किया है कि अगले साल यूरोप में भीषण तबाही मचेगी. बाबा वेंगा के मुताबिक, इस तबाही का असर यूरोप महाद्वीप की आबादी पर भी पड़ेगा.  
 
नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने 2025 में यूरोप में भीषण युद्ध की भविष्यवाणी की है. सोलहवीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी और फिजिशियन नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि कैसे यूरोप की जमीन क्रूर युद्धों में शामिल होगी. उधर, बाबा वेंगा ने भी 2025 में यूरोप में जंग की भविष्यवाणी की है . 

बुल्गेरिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा लोगों को चौंकाती रही हैं. बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. वे बचपन से ही अंधी थीं और उन्होंने अपनी मौत की तारीख की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. बाबा वेंगा के मुताबिक, 2025 की जंग के चलते महाद्वीप की आबादी में बहुत गिरावट आ सकती है. ये तबाही इतनी बड़ी होगी कि इंसानों को अपना गुजारा करने के लिए नए संसाधनों की खोज करनी पड़ेगी.

बाबा वेंगा ने इससे पहले रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई. इतना ही नहीं अमेरिका के 9-11 हमले को लेकर भी उनकी की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई. बाबा वेंगा की मौत 27 साल पहले 1996 में हुई थी. लेकिन उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं. 5079 में उन्होंने दुनिया के खत्म होने का दावा किया है. 

दावा किया जाता है कि अपने 50 साल के करियर के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी, 1986 में यूक्रेन में चेरनोबिल आपदा और 1997 में राजकुमारी डायना की मौत की भी भविष्यवाणी की थी. वांगा ने यह भी सही भविष्यवाणी की थी कि 44वें अमेरिकी राष्ट्रपति [बराक ओबामा] पहले अश्वेत होंगे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह आखिरी होंगे.

‘साल 2025 से होगी दुनिया के विनाश की शुरुआत’, फिर डरा रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, कितना है सच…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *