2025 में ऐसा होगा भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू

2025 में ऐसा होगा भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू


India vs South Africa 2025 Schedule: भारत में इन दिनों IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, यह टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. अब दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इसी साल नवंबर-दिसंबर महीने के समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत को इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ODI सीरीज की शुरुआत, जिसके 3 मैच रांची, रायपुर और विजग में खेले जाएंगे. वहीं पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

  • पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
  • दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
  • तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
  • पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
  • दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – नागपुर
  • तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
  • चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
  • पांचवां टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद

IPL 2025 के बाद भारत का शेड्यूल

आईपीएल 2025 के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले जाने हैं. उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है. वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा. एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मैच मोहाली और कोलकाता में खेले जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पूर्व भारतीय टीम 3 वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी खेलने हैं.

इसी दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी. खैर फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान IPL 2025 पर है, जिससे भारत को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ नए चेहरे भी मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी क्रिकेटर की घटिया हरकत… बैट लेकर फरार, अब नहीं उठा रहा शॉपकीपर का फोन

IPL 2025 में सुपर ओवर के नियम में हुआ बदलाव, जानें अब कैसे होगा विजेता का फैसला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *