2025 में मालामाल हो जाएंगे नोएडा के ये गांव, बनेगा इंडस्ट्रियल हब, अथॉरिटी लेगी जमीन

2025 में मालामाल हो जाएंगे नोएडा के ये गांव, बनेगा इंडस्ट्रियल हब, अथॉरिटी लेगी जमीन


New Noida: देश-विदेश के तमाम इंवेस्टर्स राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार निवेश कर रहे हैं. इसे देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने नए इंडस्ट्रियल हब बनाने का प्लान बनाया है. न्यू नोएडा के तहत अब बुलंदशहर-दादरी तक शहर का दायरा बढ़ जाएगा. अथॉरिटी जिन 6 नए इंडस्ट्रियल सेक्टर को बनाने का सोच रही है, उसके लिए जमीन लेने की प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी. सेक्टर-163 और-166 में तो जमीन अधिग्रहण का काम 40 फीसदी तक आगे बढ़ भी चुका है. 

चार फेज में पूरा होगा न्यू नोएडा का काम

गौतम बुद्ध नगर में दादरी के पास जिस नए नोएडा को बसाने की तैयारी चल रही है उसे दादरी-नोएडा- गाजियाबाद – इन्वेस्टमेंट – रीजन (डीएनजीआईआर) का नाम दिया जाएगा. नए नोएडा को 209.5 वर्ग किलोमीटर में यानी कि 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा.

इसमें मोहियापुर, गुलावली, दोस्तपुर मंगरौली और नलगढ़ा इन चार गांवों की लगभग 25 से 30 हेक्टेयर जमीनें शामिल होंगी. न्यू नोएडा का काम चार फेज में पूरा किया जाएगा. 2027 तक 3165 हेक्टेयर और 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर तक काम पूरा कर लिया जाएगा. 

पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा

इस दौरान लगभग 5,300 रुपये प्रति स्क्वॉयर फुट की रेट पर जमीनें खरीदी जा रही हैं. न्यू नोएडा को गौतम बुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर की सिकंदराबाद तहसील के 60 गांव को मिलाकर बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, 20 गांवों के चारों ओर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का भी निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया जाना है. इसके लिए किसानों की सहमति ली जा रही है.

हालांकि, जमीन अधिग्रहण के इस काम में अथॉरिटी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि नोटिफाइड किए जाने के बावजूद दादरी तहसील के अधिकतर गांव की जमीन पर वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं. बता दें कि न्यू नोएडा का विकास नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे किया जाना है, जिसकी आबादी 6 लाख के आसपास होगी. नए नोएडा में आईटी-आईटीईएस हब से लेकर सरकारी दफ्तर, प्राइवेट इंस्टीट्यूशन, हॉस्पिटल, गैस स्टेशन का भी विकास किया जाएगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा. 

ये भी पढ़ें:

मेट्रो ब्रांड के प्रोमोटर्स ने मुंबई के लोअर पेरल में खरीदे पांच लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जान हो जाएंगे हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *