24 घंटे में ऑस्ट्रेलिया से दो बार टी20 मैच हारा वेस्टइंडीज, देखें कैसे कंगारुओं ने किया पस्त

24 घंटे में ऑस्ट्रेलिया से दो बार टी20 मैच हारा वेस्टइंडीज, देखें कैसे कंगारुओं ने किया पस्त


वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार, 23 जुलाई को 24 घंटे के अंदर दो मुकाबले खेले गए. पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इसके बाद रात को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला हुआ. टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 8 विकेट से मात दी.

टी20 सीरीज के एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार 23 जुलाई की सुबह खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा. ब्रैंडन किंग ने 51 और आंद्रे रसेल के आखिरी के ओवरों में 15 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच सिर्फ 15.2 ओवर में ही जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने सिर्फ 33 गेंदों में 78 रन ठोके. इंग्लिस ने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं कैमरन ग्रीन ने 32 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. ग्रीन ने 3 चौके और चार छक्के लगाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 131 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेटों से विजई बनाया. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी ऑस्ट्रेलिया ने धोया

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 23 जुलाई की रात को मुकाबला हुआ. यहां पर भी वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की. वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लेंडन सिमंस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 143 के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. लिन ने सिर्फ 27 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से 81 रन ठोक दिए. बेन डंक ने 9 गेंदों में नाबाद 30 रन जड़े. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें-

क्रिकेट में नया रिप्लेसमेंट रूल, खत्म हो जाएंगे सारे विवाद! चोटिल होने पर आएगा दूसरा खिलाड़ी; इस दिन से होगा लागू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *