Waaree Renewable Technologies: ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) का FY26 में परफॉर्मेंस काफी दमदार रहा. अप्रैल-जून की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 207 करोड़ रुपये बढ़कर 86.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह महज 28.16 करोड़ रुपये था.
कंपनी के रेवेन्यू में भी आया उछाल
कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी पिछले साल के मुकाबले 155 परसेंट बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 236 करोड़ रुपये था. इसका श्रेय कंपनी के मजबूत EPC प्रोजेक्ट और बिजली की तेज हुई बिक्री को जाता है.
हालांकि, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 1.62 परसेंट फिसलकर 1184.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. जबकि इसकी ओपेनिंग 1233.85 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. इसके एक दिन पहले इसकी क्लोजिंग 1203.50 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी.
293 करोड़ रुपये के अधिग्रहण सौदे को किया रद्द
गुरुवार को वार एनर्जी के शेयर में तब गिरावट आई, जब कंपनी ने कामथ ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण से अपने कदम वापस खींच लिए. बुधवार, 16 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा था, दोनों तय समय के भीतर किसी अंतिम समझौते की शर्तों पर सहमति नहीं बना पाए हैं.
टॉप सोलर कंपनियों में से एक वारी एनर्जी ने 19 मई को 293 करोड़ रुपये में कामथ ट्रांसफॉर्मर्स को खरीदने की मंजूरी दी थी. यह कंपनी का अपना कारोबार बढ़ाने का एक हिस्सा था. कंपनी ने कैश कंसीडरेशन के बेसिस पर कामथ ट्रांसफॉर्मर्स की 100 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने वाली थी.
क्या करती है कंपनी?
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी कामथ ट्रांसफॉर्मर्स की शुरुआत मई, 1996 में हुई थी. FY22 में कंपनी का रेवेन्यू 25.73 करोड़ रुपये, FY23 में 54.41 करोड़ रुपये और FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 122.68 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मुंबई बेस्ड वारी एनर्जीज एक रिन्यूऐबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी है, जो सोलर पैनल, रूफटॉप सिस्टम, ईपीसी प्रोजेक्ट जैसे कई इनोवेटिव सेवाएं देती है.
ये भी पढ़ें: