‘3 फोन, लैपटॉप, FD के कागज…’, ज्योति मल्होत्रा के घर से क्या-क्या ले गईं सुरक्षा एजेंसियां?

‘3 फोन, लैपटॉप, FD के कागज…’, ज्योति मल्होत्रा के घर से क्या-क्या ले गईं सुरक्षा एजेंसियां?


Jyoti Malhotra Pakistan Spy Case: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए कथित रूप से जासूसी करने के आरोप में पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.

ज्योति मल्होत्रा के पिता के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान जांच एजेंसी की टीम ने उनके घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि जब्त किए गए. इन उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इनमें किसी संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान तो नहीं किया गया.

ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कही ये बात

ज्योति मल्होत्रा के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया, “ज्योति ने मुझे बताया था कि वो भारतीय अधिकारियों से अनुमति लेकर पाकिस्तान गई थी. ज्योति की पाकिस्तान में एक दोस्त है, जिससे वह बात करती रहती है. गुरुवार को पुलिस मेरे पूघर आई थी और उनके साथ एक कैमरा वाला भी था. जो भी सामान वे मेरे घर से लेकर गए, उसका वीडियो बनाया गया. वे मेरे घर से बैंक की कॉपियां, एफडी के दस्तावेज, तीन मोबाइल फोन, पासपोर्ट और लैपटॉप लेकर गए हैं.”


हिसार पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट

हिसार पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है, ’16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था. वो कुछ पीआईओ (PIOs) से संपर्क में थी और कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था. पुलिस ने आरोपी से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. हरकीरत वीजा सेवाएं उपलब्ध करवाता है. पुलिस ने हरकीरत से दो मोबाइल फोन कब्जे में लिए. हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है.”

प्रेस नोट में आगे लिखा है, “ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां विश्लेषण जारी है. अब तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है.”

ये भी पढ़ें-

‘संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया जा रहा’, डेलीगेशन को लेकर जयराम रमेश ने फिर सरकार को घेरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *