30 दिनों तक यूक्रेनी संयंत्रों पर हमला नहीं, कैदियों की अदला-बदली, इन मुद्दों पर राजी हुए पुतिन

30 दिनों तक यूक्रेनी संयंत्रों पर हमला नहीं, कैदियों की अदला-बदली, इन मुद्दों पर राजी हुए पुतिन


Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार (18 मार्च 2025) फोन पर लंबी बातचीत खत्म हुई. इस दौरान युद्ध विराम समझौते के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने के लिए कहा गया था.

युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर हुई चर्चा

रूस की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर यूक्रेन को लेकर विस्तार से बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए. बयान के मुताबकि पुतिन ने कहा, “युद्ध का समाधान लंबे समय वाला होना चाहिए, जिसमें रूस के अपने सुरक्षा हितों और युद्ध के मूल कारणों को ध्यान में रखा जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने 30 दिन के युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर चर्चा की, जिस पर यूक्रेन ने पिछले सप्ताह सहमति जताई थी.”

 ‘यूक्रेन को हथियार देने पर रोक लगनी चाहिए’

क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने इस तरह के युद्ध विराम की निगरानी करने और यूक्रेन की ओर से एक बार फिर हथियार जुटाने समेत कई मुद्दों को उठाया. इस बात पर जोर दिया गया कि युद्ध को रोकने और राजनीतिक-कूटनीतिक तरीकों से इसके समाधान की दिशा में काम करने के लिए मुख्य शर्त यह होनी चाहिए कि विदेशी सैन्य सहायता पूरी तरह बंद कर दी जाए. रूस ने कहा है कि वह सद्भावना के संकेत के रूप में 23 गंभीर रूप से घायल यूक्रेनी सैनिकों को कीव को सौंपेगा. पुतिन ने ट्रंप से कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बंदियों की अदला-बदली होगी.

व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया

ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने भी बयान जारी किया. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया, ट्रंप-पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में शांति और युद्ध विराम की आवश्यकता के बारे में बात की. दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि इस संघर्ष को स्थायी शांति के साथ समाप्त करने की आवश्यकता है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की आवश्यकता पर भी जोर दिया. यूक्रेन और रूस दोनों ने इस युद्ध में जो खून और धन खर्च किया है, उसे अपने लोगों की जरूरतों पर खर्च करना बेहतर होगा.”

ट्रंप-पुतिन ने किन मुद्दों पर जताई सहमति

व्हाइट हाउस का ओर से कहा गया, “यह संघर्ष कभी शुरू नहीं होना चाहिए था और इसे बहुत पहले ही ईमानदारी और सद्भावनापूर्ण शांति प्रयासों के साथ समाप्त कर दिया जाना चाहिए था. नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि शांति की ओर आंदोलन ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के युद्ध विराम के साथ-साथ ब्लैक सी में समुद्री युद्ध विराम, पूर्ण युद्ध विराम और स्थायी शांति के कार्यान्वयन पर तकनीकी वार्ता के साथ शुरू होगा. ये वार्ता मध्य पूर्व में तुरंत शुरू होगी. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अमेरिका और रूस के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य में बहुत लाभ होगा. इसमें शांति स्थापित होने पर बड़े पैमाने पर आर्थिक सौदे और भू-राजनीतिक स्थिरता शामिल है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *