<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. 22 साल की शर्मिष्ठा लॉ स्टूडेंट हैं और साथ ही एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भी हैं. हाल ही में उनका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े एक विवादित वीडियो के चलते सामने आया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">बताते चलें हाल ही में शर्मिष्ठा को ‘<a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a>’ से जुड़े एक विवादास्पद वीडियो के कारण गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी पर टिप्पणी की थी. इस वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर लिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. आइए जानते हैं वह इंस्टाग्राम से कितनी कमाई करती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्मिष्ठा पनोली माइक्रो-इन्फ्लुएंसर्स में आती हैं. माइक्रो-इन्फ्लुएंसर्स एक पोस्ट के 5 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं. ऐसे में अगर कोई इंफ्लुएंसर महीने में 10 से 15 ब्रांड पोस्ट करता है, तो वो 50,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक भी कमा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/jobs/up-government-provide-reservation-for-agniveer-in-police-these-states-also-offer-reservation-to-agniveer-checklist-2955847">यूपी की तरह किन राज्यों में मिलता है अग्निवीरों को आरक्षण, यहां देख लें पूरी लिस्ट</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1 लाख से ज्यादा को कितने रुपये</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, अगर किसी इंफ्लुएंसर के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो उसकी प्रति पोस्ट कमाई 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. कई बड़े इंफ्लुएंसर ब्रांड कोलैब्स, एफिलिएट मार्केटिंग और रील्स मोनेटाइजेशन से भी अच्छी खासी आमदनी करते हैं. इस लिहाज से शर्मिष्ठा पनोली की महीने की कमाई लाखों में हो सकती है, खासकर अगर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख या उससे ज्यादा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/education/jnu-replaces-vice-chancellor-with-kulguru-to-promote-gender-neutral-and-traditional-values-2955641"><strong>अब JNU में नहीं होगा ‘कुलपति’, नए नाम ‘कुलगुरु’ से लौटेगी भारतीय परंपरा की गूंज</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी पढ़ी-लिखी हैं शर्मिष्ठा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शर्मिष्ठा पनोली फिलहाल पुणे से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं वह चौथे वर्ष की स्टूडेंट हैं. कानून की पढ़ाई के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/loan-for-study-mba-know-easy-ways-to-repay-it-iim-2955143">MBA की पढ़ाई अब नहीं रह जाएगी सपना, एजुकेशन लोन से मिलेगी राहत, आसान किस्तों में चुका सकेंगे पैसा</a></strong></p>
Source link
30 दिन में कितने रुपये कमाती हैं इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली, जानें कितनी पढ़ी-लिखी?
