<p style="text-align: justify;">टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अलग-अलग रिचार्ज प्लान पेश करती हैं. आजकल अधिकतर प्लान में कॉल, डेटा और SMS समेत कई बेनेफिट्स एक साथ मिलते हैं. Jio भी अपने ग्राहकों के लिए कई प्लान पेश कर रही है. कंपनी के एक प्लान में ग्राहक सिर्फ 30 रुपये अधिक देकर अधिक डेटा और लंबी वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं. आइए, इस प्लान के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Jio का 719 रुपये का रिचार्ज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है. इसमें रोजाना 2GB के हिसाब से कुल 140 GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 SMS का फायदा मिलता है. इस प्लान के साथ कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी एक्सेस दे रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Jio का 749 रुपये का रिचार्ज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Jio एक 749 रुपये का रिचार्ज प्लान भी पेश करती है. यह ऊपर वाले प्लान से 30 रुपये महंगा है, लेकिन इसमें कई एक्स्ट्रा बेनेफिट हैं. इसमें कुल 72 दिन की वैलिडिटी है. इसके साथ रोजाना 2GB के हिसाब से कुल 144 GB डेटा मिलता है और कंपनी 20GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. यानी 72 दिनों के दौरान यूजर्स को कुल 164GB डेटा मिलेगा. इसके बाकी बेनेफिट्स में फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा, रोजाना 100 SMS और जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है. यानी 30 रुपये अधिक देकर अधिक डेटा और लंबी वैलिडिटी का फायदा उठाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Airtel का 799 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Jio के इस प्लान की टक्कर में Airtel 799 रुपये का प्लान ऑफर करती है. यह प्लान 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री कॉलिंग मिलती है. अन्य बेनेफिट में यूजर्स को स्पैम कॉल अलर्ट और हर महीने फ्री हैलोट्यून्स आदि शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Valentine’s Day पर गिफ्ट करने के लिए चाहिए फोन? 15,000 से कम कीमत वाले इन ऑप्शन पर डालें नजर" href="https://www.abplive.com/technology/mobile/valentines-day-gift-these-smartphone-under-15000-to-your-loved-once-on-this-special-occasion-2879058" target="_self">Valentine’s Day पर गिफ्ट करने के लिए चाहिए फोन? 15,000 से कम कीमत वाले इन ऑप्शन पर डालें नजर</a></strong></p>
Source link
30 रुपये अधिक देकर पाएं 24GB डेटा एक्स्ट्रा, वैलिडिटी भी मिलेगी लंबी, इन ग्राहकों के पास मौका
