<p>अब बाहर जाकर खाना खाने का चलन धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. लोग फूड डिलीवरी कंपनियों के जरिए बाहर से खाना घर पर ही मंगवा कर आराम से उसका लुत्फ उठाते हैं. इसके अलावा, फूड डिलीवरी कंपनियों के नए-नए ऑफर्स ग्राहकों के लिए खाने की कीमत और कम कर देते हैं, जिससे ग्राहकों की जेब पर बोझ भी कम पड़ता है और उन्हें घर बैठे स्वादिष्ट खाना भी मिल जाता है.</p>
<p>इसी कड़ी में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर पेश किया है. अब ग्राहक केवल 30 रुपये में जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप ले सकते हैं. इस मेंबरशिप के तहत ग्राहकों को 6 महीने तक कई शानदार लाभ मिलेंगे, जिनमें फ्री डिलीवरी, आकर्षक डिस्काउंट और खास ऑफर्स शामिल हैं. यह ऑफर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान लाया गया है. ग्राहकों को इसकी मदद से किफायती और सुविधाजनक फूड डिलीवरी का अनुभव मिलेगा.</p>
<p><strong>6 महीने तक फ्री डिलीवरी का फायदा</strong></p>
<p>जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप के तहत, ग्राहक 7 किलोमीटर के दायरे में 200 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं. यह सुविधा उन रेस्तरां पर लागू होगी, जो जोमैटो के डिलीवरी नेटवर्क में शामिल हैं. इसके अलावा, इस प्लान के जरिए ग्राहक विशेष ऑफर्स और छूट का लाभ भी ले सकते हैं.</p>
<p><strong>वैलिडिटी बढ़ाने का भी विकल्प</strong></p>
<p>अगर किसी ग्राहक के पास पहले से ही जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप है, तो वह इस प्लान को खरीदकर अपनी मौजूदा सदस्यता की वैलिडिटी को 6 महीने तक बढ़ा सकता है. पुराने प्लान के खत्म होने के बाद नया प्लान अपने आप ही जुड़ जाएगा, जिससे ग्राहक को लगातार सुविधाएं मिलती रहेंगी.</p>
<p><strong>ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत खास डिस्काउंट</strong></p>
<p>जोमैटो का यह ऑफर ब्लैक फ्राइडे सेल के अवसर पर पेश किया गया है. इसके तहत ग्राहक देशभर के 20,000 से अधिक पार्टनर रेस्तरां से ऑर्डर करने पर अतिरिक्त 30% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा केवल उन्हीं शहरों में उपलब्ध होगी, जहां जोमैटो के डिलीवरी नेटवर्क से जुड़े रेस्तरां स्थित हैं.</p>
<p><strong>ग्राहक इस ऑफर का लाभ आसानी से उठा सकते हैं</strong></p>
<p>सबसे पहले जोमैटो एप खोलें. टॉप राइट कॉर्नर में अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें. वहां इस ऑफर का एक बैनर दिखाई देगा. बैनर पर क्लिक करें और पेमेंट ऑप्शन चुनें. पेमेंट के बाद आप जोमैटो गोल्ड मेंबर बन जाएंगे. यदि आप पहले से गोल्ड मेंबर हैं, तो यह प्लान आपकी मेंबरशिप की वैधता को 6 महीने और बढ़ा देगा.</p>
<p><strong>ग्राहकों के लिए शानदार मौका</strong></p>
<p>जोमैटो का यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो फूड डिलीवरी में नियमित रूप से खर्च करते हैं. कम लागत में 6 महीने तक फ्री डिलीवरी और विशेष छूट का लाभ इसे और आकर्षक बनाता है. यदि आप भी अपने खाने का खर्च बचाना चाहते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/new-ipo-list-opportunity-to-earn-huge-profits-from-the-stock-market-3-ipos-will-open-this-week-8-will-be-listed-2834199">IPO List: शेयर बाजार से बंपर कमाई का मौका, इस हफ्ते खुलेंगे 3 IPO, 8 की होगी लिस्टिंग</a></strong></p>
Source link
30 रुपये एक बार दीजिए और 6 महीने तक पाइए फ्री फूड डिलीवरी, Zomato ने निकाली कमाल की स्कीम
