300 एकड़ में हॉस्टल, 30000 की क्षमता…, ट्रंप को Apple ने दिखाया आईना, भारत में बना रहा कैंपस

300 एकड़ में हॉस्टल, 30000 की क्षमता…, ट्रंप को Apple ने दिखाया आईना, भारत में बना रहा कैंपस


iPhone Making Campus: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में कहा था कि वे नहीं चाहते कि एपल अपने iPhone मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार भारत में करे. लेकिन ऐसा लगता है कि उनके इस बयान का एपल के सीईओ टिम कुक पर कोई भी असर नहीं हुआ है और वे अपने प्लान पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में ज्यादातर बिकने वाले आईफोन भारत के बने होंगे. अब कंपनी ने तेजी के साथ इस विस्तार को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसका एक बड़ा उदाहरण है कर्नाटक में Foxconn का देवनहल्ली प्लांट.

300 एकड़ में हॉस्टल

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर Foxconn ने देवनहल्ली प्लांट 2.56 अरब डॉलर का निवेश किया है. यहां पर काम करने वालों के लिए 300 एकड़ में हॉस्टल बना रही है, जो देवनहल्ली तुलुक में डोडागोल्लाहड्डी और चप्परदाहल्ली गांवों तक फैला हुआ है. ये बेंगलुरू को केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 23 किलोमीटर दूर है. 

फॉक्सकॉन ने पहले फेज में (2023-24) 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और दूसरे फेज (2026-27) के दौरान भी इतनी ही राशि निवेश करने की योजना है. साथ ही, इस साल दिसंबर तक आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग टारगेट 1,00,000 करने का किया गया है.

महिलाओं को हॉस्टल में प्राथमिकता

कंपनी की तरफ से बनाए जा रहे इस हॉस्टल में करीब 30,000 स्टाफ के रहने की क्षमता होगी, जो भारत में इस तरह का ऐसा पहला फैसिलिटी सेंटर होगा. पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने इकोकॉमिक टाइम्स को बताया इस हॉस्टल का निर्माण इस साल के आखिर तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है. ऐसे माना जा रहा है कि दुनिया में चीन के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा हॉस्टल होगा. इसी तरह, चीन के मॉडल पर तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदुर में भी हॉस्टल बना गया है, जहां पर करीब 18 हजार कर्माचरी रह सकते हैं.

देवनहल्ली के इस हॉस्टल में तीस हजार कर्मचारयों में से करीब 50 से 80 प्रतिशत महिलाएं होगी, जिन्हें आवास में प्राथमिका दी जाएगी. ये प्रोजेक्ट एलीफेंट Foxconn की चीन+1 की स्ट्रैटजी का हिस्सा, जिसकी मकसद उस देश से बाहर उत्पादन में डायवर्सिटी करना है.

ये भी पढ़ें: टैरिफ भी नहीं रोक पाया ग्रोथ, इस साल जापान को पछाड़ दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनने वाला है भारत! 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *