387 फाइटर जेट, 3742 टैंक… दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी ताकत बना पाकिस्तान, भारत लिस्ट में कहां

387 फाइटर जेट, 3742 टैंक… दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी ताकत बना पाकिस्तान, भारत लिस्ट में कहां


World’s Powerful Countries : भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद साल 1947 से ही चला आ रहा है. पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमला भी किया है लेकिन हर बार पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पाकिस्तान ने भारत से लड़ने के लिए एक बड़ी सेना बनाकर रखी है. फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, पाकिस्तान दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. वहीं, भारत का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तानी सेना में करीब 6,54,000 सैनिक हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास हजारों की संख्या में टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां और फाइटर जेट भी मौजूद हैं.  जानें कितनी है पाकिस्तानी की सैन्य क्षमता

पाकिस्तान 6,54,000 सैनिकों के साथ दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है. इसे वर्तमान में चीन से सहायता प्राप्त है. पाकिस्तान की सैन्य क्षमता की बात करें तो इसके पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट है. वहीं, 387 फाइटर जेट मौजूद है. जबकि भारत के पास कुल 606 फाइटर जेट हैं. पाकिस्तान के पास 60 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 549 ट्रेनर एयरक्राफ्ट है. इसके अलावा 4 हवाई टैंकर और 352 हेलीकॉप्टर है. जबकि भारत के पास कुल 869 हेलीकॉप्टर मौजूद है. वहीं, भारत के 40 अटैक हेलीकॉप्टर के मुकाबले पाकिस्तान के पास 57 हमला करने वाले हेलीकॉप्टर मौजूद हैं.

पाकिस्तानी सेना के पास है ये हथियार

पाकिस्तान की सैन्य क्षमता तीन हिस्सों में बटी हुई है. जिसमें जल, थल और वायु सेना शामिल है. पाकिस्तानी थलसेना की बात करें तो इसके पास 3742 टैंकों की शक्ति और 50,523 बख्तरबंद गाड़ियां मौजूद हैं. जबकि भारत के पास 1,51,248 बख्तरबंद गाड़िया उपलब्ध हैं. पाकिस्तान के पास 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. इस मामले में पाकिस्तान भारत से आगे है. भारत के पास कुल 140 सेफ्ल प्रोपेल्ड आर्टिलरी मौजूद है. खींची जाने वाली आर्टिलरी की बात करें तो जहां पाकिस्तान के पास 3238 की संख्या में है, वहीं, भारत के पास इनकी संख्या 3243 है और पाकिस्तानी सेना के पास 602 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर भी मौजूद है.

पाकिस्तानी नौसेना की जानें ताकत

पाकिस्तान के पास 114 नौसेना पोत हैं. इस मामले में पाकिस्तान दुनिया में 32वें रैंक पर है. वहीं, भारत के पास 294 नौसेना फ्लीट मौजूद हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर की बात करें तो पाकिस्तान के पास एक भी नहीं हैं. वहीं, भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर उपलब्ध हैं. पाकिस्तानी सेना के पास 8 पनडुब्बी, 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं. वहीं, सीमा सुरक्षा के लिए 69 पेट्रोलिंग जहाज उपलब्ध हैं.

इन मिसाइलों से लैस है पाकिस्तान की सैन्य क्षमता

पाकिस्तान की कई मिसाइलों की सीरीज है. पाकिस्तान ने अपनी मिसाइलों के नाम भारत पर हमला करने वाले आक्रांताओं के नाम पर रखा है. पाकिस्तान के पास कई प्रकार की क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी उपलब्ध हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना अब्दाली, गजनवी, हत्फ-1 और शाहीन-1 शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल से लैस है.

यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान से खरीदे हथियार, पानी के जहाज से पहुंचा जखीरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *