4 गुजराती इस बार कनाडा के आम चुनाव में आजमाएंगे किस्मत, जानिए उनके बारे में सबकुछ

4 गुजराती इस बार कनाडा के आम चुनाव में आजमाएंगे किस्मत,  जानिए उनके बारे में सबकुछ


Canada Election 2025: कनाडा में 28 अप्रैल को आम चुनाव होने वाला है और इसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच पूरे देश में भारतीय मूल के लोगों की चर्चा जोरों पर है. इस बार के संघीय चुनावों में भारतीय मूल के उम्मीदवारों की गूंज भी सुनाई दे रही है. 

45वें संघीय चुनाव में इस बार 4 गुजराती मूल के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. ये सभी उम्मीदवार ज्यादातर पहली पीढ़ी के प्रवासी हैं. तो आइये इन चारों उम्मीदवारों के बारे में:

जयेश ब्रह्मभट्ट

जयेश ब्रह्मभट्ट, जो पहले सिविल इंजीनियर थे और अब रियल एस्टेट के कारोबार में हैं, साल 2001 में गुजरात से कनाडा आए थे. अब वो कनाडा की संसद में चुनाव लड़ रहे हैं और पीपुल्स पार्टी से उम्मीदवार बने हैं. उन्होंने कहा, “हम आज़ादी, जिम्मेदारी, न्याय और सबके सम्मान में विश्वास रखते हैं और यही सोच मुझे इस पार्टी से जोड़ती है.”

ब्रह्मभट्ट का कहना है कि बहुत से लोग बदलाव चाहते हैं और इसी उम्मीद के साथ वो चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके लिए राजनीति में आना सिर्फ विचारों की बात नहीं है, बल्कि अब राजनीतिक पार्टियां भारतीयों को एक महत्वपूर्ण समुदाय के रूप में पहचानने लगी हैं. उन्होंने कहा कि गुजराती जैसे समुदाय अब राजनीति में अपनी आवाज उठाने का अच्छा मौका पा रहे हैं और इसका उन्हें पूरा फायदा उठाना चाहिए.

संजीव रावल

संजीव रावल, जो तंजानिया में जन्मे थे और पिछले 20 साल से ज्यादा समय से कनाडा के कैलगरी शहर में रह रहे हैं, अब लिबरल पार्टी की ओर से कैलगरी मिदनापुर (Calgary Midnapore) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास खुद की दुकानों की एक सफल चेन है और वे भारतीय समुदाय से जुड़े कई संगठनों में भी सक्रिय रहे हैं.

रावल का कहना है, “हम मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. लोग चाहते हैं कि बेहतर सड़कें और खेल की सुविधाएं हों, सस्ता घर मिल सके और सबके लिए रोजगार के मौके हों.” उन्होंने यह भी कहा कि देश को अप्रवासी लोगों की जरूरत है, लेकिन इसमें संतुलन होना चाहिए. हमें भरोसा है कि सही नीतियों के ज़रिए ये संतुलन वापस लाया जा सकता है. अब हमारे पास अपनी बात रखने की ताकत है.”

अशोक पटेल और मिनेश पटेल

अशोक पटेल और मिनेश पटेल, दोनों ही गुजराती मूल के हैं और इस बार एडमोंटन शेरवुड और कैलगरी स्काईव्यू सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ये दोनों पेशे से राजनेता नहीं हैं. ये पहले अप्रवासी के रूप में कनाडा आए, फिर उन्होंने अपने व्यवसाय खड़े किए, समुदाय से जुड़े और अब वे देश की नीतियों को बेहतर बनाने के लिए राजनीति में कदम रख रहे हैं.

वहीं, गुजरात के आनंद शहर के मिनेश पटेल, जो एक सफल रियल एस्टेट एजेंट हैं, को कुछ समय पहले कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से एटोबिकोक नॉर्थ सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में पार्टी ने उन्हें हटा दिया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *