Matthew Hayden on MS Dhoni Stumping: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी रविवार रात से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर जगह माही की स्टंपिंग की चर्चा है. अब धोनी की धमाकेदार स्टंपिंग पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की प्रतिक्रिया आई है. बता दें कि हेडन आईपीएल में चेन्नई के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं.
बता दें कि एमएस धोनी ने 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग की. उनकी फुर्ती देख खुद सूर्या भी हैरान रह गए थे. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है, क्योंकि धोनी ने 43 साल की उम्र में विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार दिखाई.
महेंद्र सिंह धोनी ने 43 साल की उम्र होने के बावजूद रविवार को जिस तरह की फुर्ती दिखाकर मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन मंत्रमुग्ध हो गए. धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने पांच साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने के बाद वह अपनी इस टीम की तरफ से केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं.
धोनी ने रविवार को एक बार फिर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया जब उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर तुरंत गिल्लियां उड़ा दीं और सूर्यकुमार को वापस पवेलियन भेज दिया. हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टी20 टाइम आउट पर कहा, “वह (धोनी) बहुत आक्रामक थे. उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई. मेरे कहने का मतलब है कि नूर अहमद लेग साइड में गेंदबाजी कर रहा था और ऐसे में स्टंपिंग करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन तब उनकी स्टंपिंग बहुत शानदार थी. इतनी तेज टाइमिंग, शानदार हाथ, अच्छी दृष्टि. वह अब भी उसमें है.”
𝙁𝙖𝙨𝙩. 𝙁𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧. 𝙈𝙎 𝘿𝙝𝙤𝙣𝙞 🫡
📹 Watch #CSK legend’s jaw-dropping reflexes behind the stumps 🔥
Updates ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/S26cUYzRd8
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
नूर अहमद ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनकी स्टंपिंग सबसे परे थी. स्टंप के पीछे माही भाई जैसे किसी व्यक्ति का होना बहुत अच्छा लगता है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा फायदा है.”