‘5 दिनों के लिए दिल्ली जा रही हूं…’, घर पर बोलकर निकलती थी ज्योति मल्होत्रा; पिता ने क्या कहा

‘5 दिनों के लिए दिल्ली जा रही हूं…’, घर पर बोलकर निकलती थी ज्योति मल्होत्रा; पिता ने क्या कहा


Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा इस वक्त पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में हैं. 33 साल की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह क्या काम करती थी, वह अकसर कुछ काम है ऐसा बोलकर 4-5 दिनों के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर निकल जाती थी.’

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह पाकिस्तान कब गई. रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर वो यहां से चले गए.’

उन्होंने कहा, ‘ज्योति कभी भी अपने घर की आर्थिक रूप से मदद नहीं करती थी, भाई के पेंशन से ही घर का गुजारा चलता है.’ वहीं, ज्योति की वीडियो बनाने में हिसार से किसी अन्य की सहायता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हिसार का कोई भी शख्स उसके साथ वीडियो बनाने में मदद नहीं करता था.’

जासूसी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा

हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए भारत की जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी शेयर का आरोप लगा है. जिसके मद्देनजर हिसार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया और 17 मई को कोर्ट के समक्ष पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा के मामले पर सुनवाई के बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

पुलिस जांच में हुए कई अहम खुलासे

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि ज्योति ने साल 2023 में कमीशन्ड एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त किया था और पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी. वहीं, पाकिस्तान की यात्रा करने के दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. उसके साथ ज्योति के संबंध इतने अच्छे हो गए थे कि वो नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास में भी कई बार पार्टियों में शामिल हुई थी. बाद में भारत सरकार ने दानिश नाम के इस पाक अधिकारी को देश से निष्कासित कर दिया था.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *