500 फीसदी भारत पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका? जब हुआ सवाल तो एस जयशंकर बोले- ‘जब हम उस पुल पर…’

500 फीसदी भारत पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका? जब हुआ सवाल तो एस जयशंकर बोले- ‘जब हम उस पुल पर…’


S Jaishankar On Tarriff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से सामान खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप के इस बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार (2 जुलाई, 2025) को वॉशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सीनेटर लिंडसे ग्राहम के बिल के संबंध में अमेरिकी कांग्रेस में होने वाला कोई भी कार्य हमारे लिए मायने रखता है. अगर यह हमारे हित को प्रभावित करता है या हमारे हित को प्रभावित कर सकता है.”

रूसी तेल के आयात पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी धमकी को लेकर ANI के सवाल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हम सीनेटर लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं. ऊर्जा, सुरक्षा पर हमारी चिंताओं और हमारे हितों से उन्हें अवगत करा दिया गया है. इसलिए जब हम उस पुल पर पहुंचेंगे तो हमें उसे पार करना होगा.”

अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने क्या बताया ? 
यह बात रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे के इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो भारत और चीन सहित रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. लिंडसे ने एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर आप रूस से सामान खरीद रहे हैं और यूक्रेन की मदद नहीं कर रहे हैं तो अमेरिका में आने वाले आपके प्रोडक्ट्स पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. भारत और चीन पुतिन से 70 प्रतिशत तेल खरीदते हैं. वे उनकी युद्ध मशीन को चालू रखते हैं.”
 
भारत पर क्या असर होगा? 
फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद भारत ने तेल खरीद पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया. पश्चिमी और यूरोपीय प्रतिबंधों के कारण भारत ने रूस से अधिक तेल खरीदना शुरू कर दिया. मई में भारत को रूस से प्रतिदिन 1.96 मिलियन बैरल तेल प्राप्त हुआ. रणनीति में इस बदलाव के कारण थोड़े ही समय में रूसी तेल भारत के कुल कच्चे तेल आयात का 1 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 40-44 प्रतिशत हो गया.

ये भी पढ़ें: 

फाइव स्टार होटल में दूल्हे को ढूंढ़ने पहुंची ED, नहीं मिला तो दुल्हन से…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *