भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. इस सीजन में अब तक 58 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव, ऑरेंज कैप और प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं.

सूर्या अब तक आईपीएल 2025 में रनों के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.56 का रहा है. सूर्या के बल्ले से अब तक तीन अर्धशतक निकले हैं.

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में 46.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं. गिल ने अब तक 50.80 की औसत से 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं.

विराट कोहली भी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 7 अर्धशतक लगाए हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैचों में 16.45 की औसत और 7.65 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप अभी कृष्णा के पास है. नूर अहमद ने भी 20 विकेट लिए हैं. हालांकि वो दूसरे स्थान पर हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.05 का है.

जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट भी 18-18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह की तो वो पर्पल कैप की रेस में बहुत पीछे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 16.46 की औसत और 6.68 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. वो इस लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं.
Published at : 09 May 2025 06:01 PM (IST)