एनसीईआरटी ने एंकर, वीडियो एडिटर, कैमरा पर्सन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एनसीईआरटी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू 17 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे.

एंकर (हिंदी और इंग्लिश) के लिए इंटरव्यू 17 मार्च 2025, प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो) के लिए 18 मार्च 2025, वीडियो एडिटर के लिए 19 मार्च 2025, साउंड रिकॉर्डिस्ट के लिए 20 मार्च 2025, कैमरा पर्सन के लिए 21 मार्च 2025 और ग्राफ़िक असिस्टेंट/आर्टिस्ट के लिए 22 मार्च 2025 तय की गई है.

एंकर (हिंदी और अंग्रेजी) – किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी. हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इंटरव्यू लेने का हुनर आवश्यक. द्विभाषी उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी.

प्रोडक्शन असिस्टेंट – स्नातक के साथ मीडिया (ऑडियो/रेडियो प्रोडक्शन) में डिप्लोमा अनिवार्य. दो साल का अनुभव जरूरी. NUENDO या अन्य ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए.

ग्राफिक असिस्टेंट/आर्टिस्ट – फाइन आर्ट में स्नातक या ग्राफिक्स और एनीमेशन में डिप्लोमा जरूरी. संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव आवश्यक. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे CIET, NCERT, नई दिल्ली पहुंचना होगा. चयनित उम्मीदवारों 60 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से मदद ले सकते हैं.
Published at : 11 Mar 2025 05:50 PM (IST)