69 मिसाइल और 298 ड्रोन… रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 12 लोगों को मौत

69 मिसाइल और 298 ड्रोन… रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 12 लोगों को मौत


Russian Air Strike in Ukraine: रूस ने यूक्रेन के साथ तीन साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. रूस ने शनिवार (24 मई, 2025) को यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई अन्य इलाकों को अपने मिसाइलों और ड्रोन्स से निशाना बनाया. हालांकि, हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच बड़ी संख्या में कैदियों का आदान-प्रदान किया, लेकिन इस बीच रूस ने यूक्रेन पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हवाई हमला किया.

यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, रूस के हवाई हमले में कम से कम 12 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा इस हमले में दर्जनों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

पुतिन पर बढ़ रहा युद्धविराम प्रस्ताव स्वीकारने का दवाब

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्धविराम प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ रहा है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा और घातक हवाई हमले को अंजाम दिया है और वह अपने कार्रवाई को तेज कर रहा है.

कैदियों का किया गया आदान-प्रदान

हालांकि, शनिवार (24 मई, 2025) की आधी रात में रूस ने यूक्रेन पर बड़े हवाई हमले को अंजाम दिया. बावजूद इसके दोनों देशों के बीच बड़ी संख्या में कैदियों का आदान-प्रदान भी किया गया, लेकिन अभी भी युद्ध के पूर्ण रूप से खत्म होने के स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं.

69 मिसाइल और 298 ड्रोन्स से रूस ने किया हमला

यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक, शनिवार (24 मई) की रात में रूस ने यूक्रेन के 22 जगहों पर कुल 367 हवाई हमलों को अंजाम दिया. इन कुल 367 हमलों में 69 मिसाइल और 298 ड्रोन शामिल थे, जिसमें से 47 मिसाइलों और 298 ड्रोन हमले को यूक्रेन ने इंटरसेप्ट कर लिया था और उन सबको मार गिराया. हालांकि, रूस ने पिछले सप्ताह के अंत में ही यूक्रेन में अपने हवाई हमले का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ एक की रात में 273 ड्रोन लॉन्च किए थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *