7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कल करेंगे द्विपक्षीय बैठक

7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कल करेंगे द्विपक्षीय बैठक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार (30 अगस्त, 2025) को तियानजिन पहुंचे. सात साल से ज्यादा समय के बाद चीन की यह उनकी पहली यात्रा है, जो ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों में अचानक गिरावट आई है.

मोदी मुख्य रूप से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 31 अगस्त और एक सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं. हालांकि, उनके रविवार (31 अगस्त, 2025) को चीन के राष्ट्रपति शी जिपपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है.

मोदी और जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक बेहद अहम

मोदी और शी जिनपिंग की होनी वाली यह द्विपक्षीय बैठक काफी अहम मानी जा रही है, वो इसलिए क्योंकि भारत और चीन ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में उपजे तनाव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं. बैठक में मोदी और जिनपिंग के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने और पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों में बढ़ी तल्खी को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है.

चीन की यात्रा पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने किया पोस्ट

मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के तहत जापान से चीन के तियानजिन पहुंचे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘चीन के तियानजिन में उतरा हूं. एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं.’ कलाकारों के एक समूह ने पीएम मोदी का होटल में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की दिलकश प्रस्तुति के साथ स्वागत किया.

चीन यात्रा पर व्लादिमीर पुतिन से भी हो सकती है द्विपक्षीय वार्ता

एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी संभावना है. तियानजिन की यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है.

भारत-चीन मिलकर वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में ला सकते हैं स्थिरता- पीएम मोदी

जापानी अखबार द योमिउरी शिंबुन को शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित और मैत्रीपूर्ण संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘विश्व अर्थव्यवस्था में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए, भारत और चीन जैसी दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का मिलकर काम करना आवश्यक है, ताकि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाई जा सके.’

चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा के बाद तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी

मोदी की चीन यात्रा चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के 15 दिनों से भी कम समय बाद हो रही है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ वांग यी की व्यापक वार्ता के बाद भारत और चीन ने दोनों पक्षों के बीच स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंधों के लिए कई उपायों की घोषणा की. इन उपायों में विवादित सीमा पर संयुक्त रूप से शांति बनाए रखना, सीमाओं को व्यापार के लिए फिर से खोलना और जल्द से जल्द सीधी उड़ान सेवाएं बहाल करना शामिल है.

यह भी पढ़ेंः SCO समिट में क्या होगा PM मोदी का एजेंडा? जिनपिंग-पुतिन के साथ ट्रंप को लेकर बना सकते हैं प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *