72 लोगों से दशकों तक बीवी का रेप करवाने वाले हैवान को मिली 20 साल की सजा

72 लोगों से दशकों तक बीवी का रेप करवाने वाले हैवान को मिली 20 साल की सजा


France News: फ्रांस की अदालत ने 72 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट 20 साल जेल की सजा सुनाई है. उन पर अपनी पूर्व पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ देने और अजनबियों से रेप करवाने का दोषी ठहराया गया. ये घिनौना खेल पूरे 10 सालों तक चलता रहा है. इसमें 50 अन्य पुरुष भी शामिल थे, जिन्हें विभिन्न आरोपों में दोषी पाया गया है.

फैसला गिसेले और उनके तीन बच्चों की उपस्थिति में सुनाया गया. अदालत में डोमिनिक की बेटी कैरोलिन डेरियन ने गुस्से में अपने पिता को “कुत्ते की तरह मरने” की बात कहकर अपना आक्रोश प्रकट किया. डोमिनिक ने अपने अंतिम बयान में कहा कि मैं सीधे अपनी बेटी की आंखों में देखना चाहता हूं और उसे बताना चाहता हूं कि मैंने (उसके साथ) कुछ नहीं किया. भले ही वह मुझसे अब प्यार न करे, मैं हमेशा उससे प्यार करता रहूंगा. मुझे पता है मैंने क्या किया और क्या नहीं किया.

गिसेले पेलिकॉट का बयान
गिसेले ने अदालत के बाहर अपने तीन बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य की ओर इशारा करते हुए कहा, यह लड़ाई मैंने अपने परिवार और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए लड़ी. यह एक कठिन परीक्षा थी, लेकिन अब हमें आगे बढ़ना है. डोमिनिक पेलिकॉट के साथ 50 अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा चला. सभी को विभिन्न आरोपों में दोषी ठहराया गया और जेल की सजा मिली.

फ्रांस की न्याय प्रणाली में  महत्वपूर्ण उदाहरण
डोमिनिक पेलिकॉट से जुड़ा मामला फ्रांस की न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जहां पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया. यह घटना न्याय, परिवार, और सामाजिक मूल्यों पर गहरा प्रभाव डालती है और अपराधियों के लिए एक चेतावनी साबित होती है. इस ऐतिहासिक फैसले के बाद फ्रांस के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मामले को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे.

ये भी पढ़ें: भारत से ‘दुश्मनी’ और पाकिस्तान को लगाया गले, काहिरा में मिले यूनुस-शहबाज, क्या पाकिस्तान संग मिलकर साजिश रच रहे बांग्लादेशी PM



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *