752 की औसत फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, करुण नायर के लिए फैंस का फूटा गुस्सा

752 की औसत फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, करुण नायर के लिए फैंस का फूटा गुस्सा


Social Media Reaction On Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का बल्ला आग ऊगल रहा है. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 752 की एवरेज से रन बटोरे. लेकिन इसके बावजूद करूण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के लिए चुना नहीं गया. बहरहाल सोशल मीडिया पर फैंस लगातार करूण नायर के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि करूण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए था, लेकिन बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक करूण नायर की तारीफ से खुद को रोक नहीं सके. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर करूण नायर की तारीफ की. साथ ही उन्होंने ‘असाधारण से कम नहीं’ करार देते हुए विदर्भ के कप्तान से इस लय को ‘जारी रखने’ की उम्मीद जताई.

‘सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण…’

सचिन तेंदुलकर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने करूण नायर को टैग को करते हुए लिखा कि सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है. इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते. ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं. ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था. सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Rohit Sharma: रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? भारतीय कप्तान ने बता दी वजह

Ranji Trophy: विराट कोहली और केएल राहुल बाहर, लेकिन रोहित शर्मा खेलेंगे! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *