8 फरवरी को बंद रहेगी इस बड़े बैंक की UPI सर्विस, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, जानें कारण

8 फरवरी को बंद रहेगी इस बड़े बैंक की UPI सर्विस, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, जानें कारण


अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते कुछ घंटों के लिए उसकी UPI सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान यूजर्स UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन पर भी इसका असर पड़ेगा. राहत की बात यह है कि यह केवल कुछ घंटों के लिए ही बाधित रहेगी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

HDFC बैंक की सेवाएं रहेंगी बाधित

HDFC बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 8 फरवरी को 3 घंटे के लिए उसकी UPI सेवाएं बाधित रहेगी. 8 फरवरी को रात 12 बजे से लेकर 3 बजे तक HDFC बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI के लिए HDFC बैंक से सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स पर UPI ट्रांजेक्शन्स नहीं हो पाएंगी. इसके अलावा HDFC बैंक के जरिए कोई मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगी.

यह है वजह

HDFC बैंक ने यूजर्स को होने जा रही इस असुविधा के पीछे के कारण भी बताया है. बैंक की तरफ से बताया गया है कि बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए सिस्टम मैंटनेस की जा रही है. इसके चलते यूजर्स को कुछ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. असुविधा से बचने के लिए ग्राहक अपने जरूरी काम पहले निपटा सकते हैं या ATM से कैश विदड्रॉ कर सकते हैं. 

डिजिटल ट्रांजेक्शन में UPI की दो तिहाई से अधिक हिस्सेदारी

देश में होने वाली कुल डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी तिहाई से भी अधिक है. RBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में डिजिटल पेमेंट में UPI की हिस्सेदारी कुल 34 प्रतिशत थी, जो अब दोगुना से अधिक बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है. यानी देश में 83 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट UPI से होती है. बाकी 17 प्रतिशत में NEFT, RTGS, IMPS, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से होने वाली सारी ट्रांजेक्शन्स आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

नया फोन खरीदने की तैयारी है तो RAM पर जरूर दें ध्यान, फोन में करती है यह काम, जानें जरूरी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *