Sunita Williams In International Space Station: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि 9 महीने से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के दौरान सबसे कठिन चीज उनकी और पृथ्वी पर उनके परिजनों के लिए उनकी वापसी की अनिश्चितता रही है. उन्होंने कहा “सबसे मुश्किल ये है कि जमीन पर मौजूद लोग ये नहीं जानते कि हम कब लौटेंगे. यह उनके लिए एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव जैसा रहा है शायद हमसे भी ज्यादा.”
सुनीता विलियम्स और उनके साथी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के मार्च के मध्य में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन मिशन से पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है. हालांकि उनकी वापसी पहले कई बार स्थगित हो चुकी है.
तकनीकी दिक्कतों ने बढ़ाई नासा की चिंता
यह दोनों जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कैप्सूल में तकनीकी खराबी आने की वजह से ISS पर ही रुकना पड़ा. इस समस्या के चलते उनकी वापसी लगातार टलती रही जिससे मिशन अनिश्चितताओं से भर गया.
ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के लिए संदेश भेजते हुए कहा “हम आपसे प्यार करते हैं और आपको वापस लाने के लिए तैयार हैं.” साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी वापसी को लेकर अब और देरी नहीं होगी.
ट्रंप ने इस विलंब के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा “आपको इतनी देर तक वहां नहीं रहना चाहिए था. हमारे इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति (बाइडन) ने ऐसा होने दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.” इसके अलावा ट्रंप ने बताया कि उन्होंने एक हफ्ते पहले ही स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को इस मिशन की अनुमति दी थी. मस्क ने भी इस देरी के लिए बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था जिसे अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर ने सही बताया.
ISS पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए राहत की उम्मीद
ISS पर फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ये मिशन कठिनाइयों से भरा रहा, लेकिन अब उनकी सुरक्षित वापसी की पूरी उम्मीद की जा रही है. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन मिशन के सफल लॉन्च के बाद विलियम्स और विलमोर जल्द ही धरती पर लौट आएंगे जिससे उनके परिवार और वैज्ञानिक समुदाय को राहत मिलेगी.