ऐप्पल ने अपने Awe-Dropping इवेंट का ऐलान कर दिया है. 9 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में iPhone 17 Series को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होगा. अभी आधिकारिक तौर पर इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स से अंदाजा हो गया है कि इस सीरीज में क्या कुछ मिलने वाला है.
इन कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकती है नई सीरीज
आईफोन 17– रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
आईफोन 17 एयर– यह अल्ट्रा-स्लिम आईफोन ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट गोल्ड कलर में लॉन्च हो सकता है.
आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स– सीरीज के प्रीमियम आईफोन को ब्लैक और व्हाइट के साथ ग्रे, डार्क ब्लू और ब्राइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है.
क्या होगा नया?
ऐप्पल ने इस सीरीज में कई नए कलर ऑप्शन शामिल किए हैं. इसके अलावा अपकमिंग फोन नए डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किए जाएंगे. कंपनी प्रो मैक्स मॉडल में अपनी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दे सकती है. वहीं प्रोसेसर के मामले में भी चारों आईफोन को अपग्रेड किया जाएगा. कंपनी पहली बार इस सीरीज में 24MP फ्रंट कैमरा दे सकती है.
कितनी रहेगी कीमत?
आमतौर पर भारत में नई आईफोन सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रहती है, लेकिन इस बार यह बढ़ सकती है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन 17 की कीमत 84,990 रुपये से शुरू हो सकती है. इसी तरह ग्राहकों को 17 प्रो मॉडल के लिए 1,24,999 रुपये और प्रो मैक्स के लिए 1,50,000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. बता दें कि ये मात्र कयास हैं और कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
इन 5 मामलों में iPhone 17 Air से बेहतर होंगे Pro Models, यह फीचर तो यूजर्स की मौज कर देगा