चीन संग पाक का खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार! बीजिंग पहुंचते ही मुनीर बोले- ‘वी आर आयरन ब्रदर्स’

चीन संग पाक का खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार! बीजिंग पहुंचते ही मुनीर बोले- ‘वी आर आयरन ब्रदर्स’


पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर चीन के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा चीन और पाकिस्तान की दोस्ती के लिहाजा से काफी अहम माना जा रहा है. मुनीर ने चीन पहुंचने के बाद विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. न्यूज एंजेसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक वांग यी ने कहा कि सेना चीन और पाकिस्तान की दोस्ती की समर्थक है. दूसरी ओर मुनीर ने चीन की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन ब्रदर्स हैं.

चीन और पाकिस्तान के बीच काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की काफी मदद की थी. मुनीर ने चीन पहुंचने के बाद उसकी चरण वंदना शुरू कर दी. मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है. मुनीर ने पाकिस्तान का हर मोर्चे पर समर्थन करने के लिए चीन का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों और उनके प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाती आ रही है और आगे भी यह जारी रहेगा.

चीन ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर किया है निवेश

चीन ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) की काफी चर्चा रही है. चीन ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और डैम से जुड़ी परियोजनाओं में भी निवेश किया है. रक्षा के क्षेत्र में भी चीन ने पाकिस्तान का बड़ा सहयोग किया है. चीन और पाकिस्तान के बीच डिफेंस सेक्टर को लेकर डील हुई है, जिसके तहत चीन उसे फाइटर जेट और दूसरे हथियार देगा.

पाकिस्तान को चीन से अब तक कौन-कौन से मिले हथियार

चीन ने JF-17 और J-10C के अलावा पाकिस्तान को वेपन सिस्टम, जैसे PL-5, PL-12, और PL-15 मिसाइलें, साथ ही रडार और अन्य सहायक उपकरण भी दिए हैं. पाकिस्तान को चीन से ड्रोन भी मिले हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *