भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट आखिरकार 26 जुलाई को जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच सीईई परीक्षा (Common Entrance Exam) दी थी, अब वे अपना नाम और रोल नंबर पीडीएफ लिस्ट में देख सकते हैं.
इस बार अग्निवीर भर्ती में जनरल ड्यूटी (GD), ट्रेड्समैन, टेक्निकल, महिला सैन्य पुलिस और अन्य पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. परीक्षा के बाद अब सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और मेडिकल जांच शामिल हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर ‘CEE Results 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
अपनी भर्ती रैली या जोन का चयन करें.
अब रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें.
पीडीएफ ओपन होने के बाद Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें.
क्या होगा आगे?
जिन उम्मीदवारों का नाम इस मेरिट लिस्ट में है, उन्हें अब फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें दौड़, पुलअप्स, बैलेंस टेस्ट आदि जैसे फिजिकल चैलेंज शामिल होंगे. जो अभ्यर्थी इस चरण में भी सफल होंगे, वे मेडिकल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
किन पदों के लिए हुआ रिजल्ट घोषित?
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)
- अग्निवीर ट्रेड्समैन
- अग्निवीर टेक्निकल
- अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस
सेना भर्ती में आगे क्या?
आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए रिजल्ट को ऑनलाइन ही जारी किया गया है. इससे न सिर्फ उम्मीदवारों को समय से जानकारी मिलती है, बल्कि प्रक्रिया में भरोसा भी बना रहता है. अगले कुछ हफ्तों में फिजिकल टेस्ट की तारीखें और स्थानों की जानकारी संबंधित रैली ऑफिस द्वारा जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI