‘आपको दिन के तारे नजर आ जाएंगे’, सीमा हैदर का Ex- हसबैंड गुलाम हैदर पाकिस्तान में बैठकर अब किस 

‘आपको दिन के तारे नजर आ जाएंगे’, सीमा हैदर का Ex- हसबैंड गुलाम हैदर पाकिस्तान में बैठकर अब किस 


पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर के एक्स हसबैंड गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने वकील एपी सिंह को लेकर अपनी भड़ास निकाली है. गुलाम ने भारत में रह रहे अपने 4 बच्चों को लेकर बात रखी. इस वीडियो में गुलाम हैदर ने वकील एपी सिंह को कई चीजों के लिए जिम्मेदार ठहराया.

गुलाम हैदर ने कहा कि एपी सिंह नया ड्रामा कर रहे हैं. आप सब देख रहे हो, मगर इन टोपियों वालों से कुछ भी होने वाला नहीं है. ये सिर्फ सीमा को एक प्रोटोकॉल देने की कोशिश कर रहे हैं कि जिससे वे लोग उसे बरगला रहे हैं. इन्होंने सीमा से क्या से क्या नहीं करवाया. आज तक पाकिस्तान को गालियां दिलवाईं. मजहब की बात की. हिंदू मुस्लिम की बात की, पता नहीं क्या से क्या अल्फाज़ इस्तेमाल करवा रहे हैं.

कराची में बैठे गुलाम ने एपी सिंह को लेकर कहा कि वे उसे दिन में तारे दिखा देंगे. उसने कहा, ‘हम सब्र करने वालों में से हैं. मगर ये हरगिज न बोले कि चार मासूम बच्चों की बात नहीं करेंगे न अदालतों से फाइट करेंगे. इंशाल्लाह चार मासूम बच्चों के लिए भरपूर तरीके से आवाज उठाएंगे. मैं मोदी सरकार और योगी आदित्यानाथ सरकार से अपील करता हूं कि दो साल हो चुके हैं. अभी तक चार मासूम बच्चों की वापसी क्यों नहीं हो पाई है. एपी सिंह जो अपने आप को एक सुप्रीम कोर्ट का लॉयर बता रहे हैं उनका घटिया सोच है. वे चार मासूम बच्चों की ऊपर बात करना कहते हैं. वे कहते हैं कि सीमा को मैंने क्लीन चिट दिलवाई. सीमा भाड़ में जाए. उसको भारत सरकार कहीं भी रखे, मुझे कोई परेशानी नहीं है. हालांकि, मेरे चार बच्चे  फरहान खान, फरवना बतूल, फरिया बतूल, फरा बतूल के बारे में कुछ तो सोचे.’

सीमा हैदर-सचिन मीणा की कहानी 

बता दें कि सीमा हैदर को सचिन मीणा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भगाकर ले आया था. उसके साथ 4 बच्चे भी थे. इस मामले के सामने आने के बाद काफी चर्चा भी हुई थी और इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. मीडिया पर खबर आग की तरह तेजी से फैल गई थी. हालांकि, अब सीमा की एक और बेटी हुई है, जिसका पिता सचिन है. वे लोग अपने शादी-शुदा जिंदगी से काफी खुश हैं. हालांकि, सीमा का पूर्व पति गुलाम हैदर लगातार अपील कर रहा है कि उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए.

ये भी पढ़ें: 21 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ान, 235 KM/घंटा की स्पीड… इंडियन आर्मी के बेड़े में शामिल होंगे 126 LUH, पाकिस्तान-चीन के उड़ जाएंगे होश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *