मध्य अफ्रीका के एक देश रिपब्लिक ऑफ कांगो में रविवार (27 जुलाई, 2025) को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस्लामिक स्टेट (ISIS) के समर्थन वाले विद्रोही समूह अलायड ड्रेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने पूर्वी कांगो स्थित एक कैथोलिक चर्च परिसर में हमला किया है. इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी सिविल सोसायटी के एक नेता ने दी है.
सिविल सोसायटी के नेता के मुताबिक, आईएसआईएस समर्थित विद्रोही समूह अलायड ड्रेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने पूर्वी कांगो के कोमांडा स्थित एक कैथोलिक चर्च के परिसर में यह हमला रविवार तड़के करीब 1 बजे किया. इस आतंकवादी हमले में कई स्थानीय घरों को भी नुकसान हुआ है. हमले के दौरान कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
कोमांडा के सिविल सोसायटी को-ऑर्डिनेटर दियूदोने दूरंथाबो के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “इस आतंकी हमले में 21 से ज्यादा लोगों को चर्च परिसर के अंदर और बाहर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हमने कम से कम तीन जली हुई लाशें बरामद की हैं और कई घर भी जल गए हैं. लेकिन इस मामले में जांच अभी जारी है.”
DRC सेना ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, रिपब्लिक ऑफ कांगो के इतुरी प्रांत स्थित कोमांडा में कांगोली सेना के प्रवक्ता ने इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. डीआरसी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स नगोंगो न कहा, “आज रविवार (27 जुलाई, 2025) की सुबह हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ हथियारबंद लोग माचेते (धारदार चाकू) लेकर कोमांडा स्थित एक कैथोलिक चर्च में घुस आए. वहां कम से कम 10 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी और कुछ स्थानीय दुकानों को आग लगा दी.”
दियूदोने दूरंथाबो ने हमले को लेकर जताई हैरानी
वहीं, कोमांडा के सिविल सोसायटी को-ऑर्डिनेटर दियूदोने दूरंथाबो ने कहा, “हम सच में बहुत ज्यादा निराश हैं क्योंकि यह हैरानी की बात है कि ऐसा हमला उस शहर में कैसे हो सकता है, जहां सभी बड़े-बड़े सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं. अब हालात यह है कि कुछ नागरिक इलाके से भागना शुरू कर चुके हैं और बुनीय की ओर जा रहे हैं.”
दूरंथाबो ने मांग करते हुए कहा, “हम जल्द से जल्द इस मामले में सैन्य हस्तक्षेप की मांग करते हैं, क्योंकि हमें बताया गया कि दुश्मन अभी भी हमारे शहर के पास मौजूद है.”
यह भी पढे़ेंः ‘थाईलैंड और कंबोडिया सीजफायर पर तुरंत बातचीत के लिए तैयार’, धमकी के बाद ट्रंप का ऐलान