हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार की विधवा समर मोहम्मद अबू जमर अपने पति की मौत के बाद गाजा से भाग निकली है. वहीं, उसने तुर्किए जाकर दूसरी शादी भी कर ली है. इस बात की पुष्टि इजरायरली न्यूज आउटलेट वाईनेट ने की.
इजरायली न्यूज आउटलेट वाईनेट (Ynet) के मुताबिक, याह्या सिनवार और समर मोहम्मद अबू जमर की शादी साल 2011 में हुई थी. समर ने गाजा स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी से थियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की है. न्यूज आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि समर मोहम्मद अपने बच्चों के साथ नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर गाजा से भाग निकली है.
गाजा की दूसरी महिला का पासपोर्ट इस्तेमाल कर भागी समर मोहम्मद
गाजा के एक सूत्र के हवाले से वाईनेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “वह अब यह (गाजा) में नहीं है. वह अपने बच्चों के साथ तुर्किए में है.” सूत्र ने कहा, “गाजा से भाग निकलने के लिए काफी ज्यादा लॉजिस्टिक सपोर्ट, उच्च-स्तर का सहयोग और भारी मात्रा नकद रुपये की जरूरत थी, जो कि इस वक्त औसतन किसी भी गाजा के निवासी के पास नहीं है.” उन्होंने कहा, “समर मोहम्मद ने गाजा से भागने के लिए गाजा की ही एक दूसरी महिला के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था. नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर समर मोहम्मद रफाह बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए मिस्र पहुंची और गाजा से भाग निकली.
Samar Muhammad Abu Zamar, the overweight muslim wife of Yahya Sinwar (the late leader of Hamas – the islamic terrorist organization/dead) escaped Gaza, crossed into Egypt with the couple’s children using a forged passport and is now living in Turkey, where she has since remarried pic.twitter.com/8m20B4y1fY
— Max (@maxm68) July 23, 2025
हमास ने संगठन के नेताओं के परिवारों को निकालने के लिए बनाया था सिस्टम
रिपोर्ट के मुताबिक, याह्या सिनवार की मौत पिछले साल अक्टूबर महीने में इजरायली सेना के हमले में हुई थी, जिसके बाद याह्या की विधवा पत्नी ने तुर्किए में फिर से शादी की. इस शादी का पूरा इंतजाम हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी फथी हम्माद ने की थी. हम्माद पहले भी युद्ध क्षेत्र में हमास के कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में शामिल रहा है.
वाईनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और गाजा युद्ध के शुरुआती महीनों में हमास ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया, जिसके जरिए वह नकली दस्तावेज, फर्जी मेडिकल रिकॉर्ड्स का इस्तेमाल कर हमास के वरिष्ठ नेताओं के परिवारों को युद्धग्रस्त इलाके से निकालती थी.
अपने पतियों की मौत से पहले ही भाग निकली थीं दोनों महिलाएं
वहीं, यह भी कहा गया कि याह्या सिनवार की मौत के बाद कुछ वक्त तक हमास की कमान संभालने वाले उसके भाई मोहम्मद सिनवार की विधवा नजवा भी इसी नेटवर्क के जरिए गाजा छोड़कर भाग निकली थी. रिपोर्ट में कहा गया कि नजवा को गाजा छोड़कर निकलने के बाद से अब तक देखा नहीं गया है. जबकि इजरायली सुरक्षा के सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों महिलाएं अपने पतियों की मौत से पहले ही रफाह क्रॉसिंग के जरिए गाजा से भाग निकली थीं.
यह भी पढ़ेंः ‘कमला हैरिस ने तोड़ा कानून, उनके खिलाफ चलाया जाए मुकदमा’, अब क्यों भड़क गए ट्रंप?