पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में रविवार (27 जुलाई, 2025) की सुबह बल्कासर इंटरचेंज के पास एक बस के खाई में गिरने से नौ यात्रियों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए.
चकवाल रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के मुताबिक, यह बस इस्लामाबाद से लाहौर की ओर जा रही थी, तभी इस्लामाबाद-लाहौर मोटरवे (M2) पर बल्कासर इंटरचेंज के पास बस का एक टायर फट गया. बस के टायर के फटने के कारण चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिरकर पलट गई.
DHA के सीईओ ने मामले को लेकर दिया बयान
इस बस दुर्घटना को लेकर चकवाल जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण (DHA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. सईद अख्तर ने बयान जारी किया. डॉ. अख्तर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है. ”
वहीं, चकवाल के उपायुक्त सारा हयात और सहायक आयुक्त जीशान शरीफ ने जिला मुख्यालय अस्पताल (DHQ) पहुंचकर घायलों से उनका हालचाल जाना. डीसी हयात को इस दुर्घटना की पूरी जानकारी दी गई और उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मौके पर ही हो गई थी आठ यात्रियों की मौत
वहीं, स्थानीय पुलिस की ओर से पहले जारी किए बयान के मुताबिक, इस बस दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वाले में लोगों में बस का चालक भी शामिल है.
उल्लेखनीय है कि बल्कासर इंटरचेंज के पास बस के पलटने के बाद रेस्क्यू 1122 और अन्य आपातकालीन एजेंसियों के कर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू 1122 ने छह राहत और बचाव वाहनों को मौके पर भेजा. साथ ही नेशनल हाईवे और मोटरवे पुलिस, चकवाल पुलिस और फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (FWO) की टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. वहीं, रेस्क्यू 1122 के बयान के मुताबिक, बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे.
DHQ अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने दी जानकारी
वहीं, पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन ने DHQ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुख्तार सरवर नियाजी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि यहां लाए गए 12 घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें रावलपिंडी रेफर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः कांगो में इस्लामिक आतंकियों ने चर्च पर बरपाया कहर, ‘संडे मास’ में आए 21 लोगों को उतारा मौत के घाट