रूस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 27 जुलाई को मनाई जाने वाली अपनी पारंपरिक नौसेना परेड को रद्द कर दिया. यह परेड रूस के नौसेना दिवस का मुख्य आकर्षण थी, जो हर साल जुलाई के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. रूसी राष्ट्रपति क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह फैसला मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.
रूस के एयरफोर्स 99 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए
रूस ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब यूक्रेन के साथ उसका युद्ध भयानक मोड़ पर है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार (27 जुलाई 2025) को कहा कि रूस के एयरफोर्स ने रात भर में कई क्षेत्रों में 99 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो हवाई अड्डे ने ड्रोन खतरे के कारण रविवार को कई 40 उड़ानें सस्पेंड कर दी.
‘रूस के ऊपर 200 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए’
रूस की ओर से नौसेना दिवस समारोह के पैमाने को कम करना देश भर में यूक्रेन के व्यापक ड्रोन हमलों के बारे में मास्को की चिंताओं को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन ने एक दिन पहले ही परेड रद्द होने की जानकारी दे दी थी, लेकिन तब तक कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक शनिवार (26 अप्रैल 2025) को सुबह से रूस के ऊपर 200 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए.
यह पहली बार नहीं है जब रूस ने नेवी डे परेड को रद्द किया है. पिछले साल भी क्रोनस्टैड पोर्ट में होने वाली परेड रद्द हुई थी, लेकिन सेंट पीटर्सबर्ग में शो हुआ था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेनी हमले की आशंका और अमेरिकी चेतावनी के बाद रूस ने ये फैसला लिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो संदेश में नेवी डे के दिन नौसेना की वीरता की तारीफ की.
ये भी पढ़ें: हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार की बीवी फेक पासपोर्ट पर गाजा से फरार, तुर्किए जाकर रचाई दूसरी शादी