Ravindra Jadeja Break All Records: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने वो कारनामा किया है, जो 23 साल पहले दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने किया था. जडेजा ने इस सीरीज में पांचवीं बार फिफ्टी लगाई है. जडेजा भारत के लिए टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं. वहीं इस सीरीज में छह नंबर पर आकर बल्लेबाजी करके पांच अर्धशतक लगाकर रवींद्र जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण के 23 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
जडेजा ने मैनचेस्टर में रच दिया इतिहास
जडेजा ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए 1000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वे 7वें एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा जडेजा इंग्लैंड में 30 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. ऐसा भी 18 एशियाई खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं. लेकिन आज तक कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं आया, जिसने इंग्लैंड में 30 से ज्यादा विकेट भी लिए हों और 1000 से ज्यादा रन भी बनाए हों. लेकिन रवींद्र जडेजा ने अंग्रेजों के घर में ये कारनामा कर दिया है. ऐसा करने वाले जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
1⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs in England & going solid 💪 💪
Well done, Ravindra Jadeja 👍
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/makPRXnlsb
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
छह पारियों में 5 अर्धशतक
रवींद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड का ये दौरा सफल साबित हो रहा है. जडेजा के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं. जडेजा अपनी पिछली 6 पारियों में से पांच में अर्धशतक लगा चुके हैं. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और पिछली सात पारियों में तीन बार नॉट आउट लौटे हैं. अभी भी मैनचेस्टर टेस्ट में 128 ओवर तक के मैच में 72 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Another day, another solid half-century! 👌
Ravindra Jadeja now has 5 fifties in the last 6 Test innings 🙌
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/eKxPb2VmgM
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
यह भी पढ़ें