अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक संदिग्ध पैकेट पड़ा मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में इमरजेंसी जैसे हालत घोषित कर दिए गए. सूचना मिलते ही डीसी बम निरोधक दस्ते, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी.
व्हाइट हाउस के पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण 15वीं स्ट्रीट एनडब्ल्यू के आस-पास की सड़कें बंद कर दी गईं. पूरे इलाके में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की Explosive Ordnance Disposal (EOD) यूनिट के विशेषज्ञों को तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर पैदल यात्रियों और वाहनों, दोनों के आवागमन पर रोक लगा दी.
🇺🇸 — DEVELOPING: DC Bomb Squad is inspecting a suspicious package near the White House.
📸 @PenguinSix pic.twitter.com/mCHfUUwbbu
— Belaaz News (@TheBelaaz) July 27, 2025
सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा टीम पूरे इलाके में कर रही गश्त
सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने लंबी जांच के बाद पुष्टि करते हुए बताया कि संदिग्ध पैकेट सुरक्षा घेरे के ठीक बाहर रखा गया था. गहन जांच के बाद, अधिकारियों ने पूरी तरह से हरी झंडी दे दी. घटनास्थल से ली गई तस्वीरों और वीडियो में बम निरोधक दस्ते के जवान और वाहन जांच के दौरान इलाके को घेरे हुए दिखाई दिए. सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा टीम पूरे इलाके में लगातार गश्त कर रही है.
वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
व्हाइट हाउस परिसर के पास संभावित खतरे की जांच के लिए इमरजेंसी टीमों को तैनात किया गया. अधिकारियों ने जनता को इस पूरे इलाके से दूर रहने के निर्देश दिए. इस घटना के बाद से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है और अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने जनता से अगली सूचना तक इलाके में जाने से बचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें