US-इंडिया ट्रेड डील की उम्मीद के बीच रुपये ने दिखाई अमेरिकी डॉलर को औकात, आज इतना हुआ मजबूत

US-इंडिया ट्रेड डील की उम्मीद के बीच रुपये ने दिखाई अमेरिकी डॉलर को औकात, आज इतना हुआ मजबूत


Indian Rupee vs US Dollar: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चल रही वार्ता के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 9 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 86.43 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बनी रहने के बावजूद, रुपया सीमित दायरे में मजबूती दिखा रहा है. 

शनिवार को 22 पैसे की टूट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange) में रुपये सकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में 86.43 के स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बंद भाव से 9 पैसे की बढ़त को दिखाता है. शनिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 86.52 पर बंद हुआ. छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत गिरकर 97.61 पर आ गया.

शेयर बाजार में गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबार दिन की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स सुबह करीब सवा नौ बजे 349.29 प्वाइंट यानी 0.43 प्रतिशत लुढ़क कर 81,097.42 पर कोराबार कर रहा था. जबकि निफ्टी-50 भी 86.60 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 24,745.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार का कहना है कि नकारात्मक खबरों, आईटी सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन और एफआईआई की बिकवाली की वजह से निफ्टी ने हाल की दो महीने की स्थिर अवधि के बीच कमजोरी दिखाई है. जापान‑अमेरिका के बीच हुई ट्रेड डील ने कुछ सकारात्मक माहौल बनाया, लेकिन भारत‑अमेरिका के बीच एक सौहार्दपूर्ण ट्रेड डील अभी भी अधूरे चरण में है. इस अनिश्चितता का सीधा असर बाजार धारणा पर दिखाई दे रहा है.

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें: सोना आया 1 लाख के नीचे, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें 28 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *