थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार (28 जुलाई, 2025) को एक भीषण गोलीबारी की घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. यह हमला शहर के ओर टॉर कोर मार्केट में हुआ, जो बैंकॉक के प्रसिद्ध चतुचक मार्केट के पास स्थित है और आमतौर पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरा रहता है. मारे गए लोगों में चार सुरक्षा गार्ड, एक महिला और खुद हमलावर शामिल है, जिसने फायरिंग के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी. यह जानकारी Erawan Emergency Medical Centre के हवाले से सामने आई है, जो बैंकॉक के अस्पतालों पर नजर रखता है.
हमलावर की पहचान और मकसद की जांच जारी
बैंक सुए जिले के डिप्टी पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने बताया कि अब तक इसे एक मास शूटिंग माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “पुलिस हमलावर की पहचान करने और हमले के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है.” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या इस गोलीबारी का कोई संभावित संबंध थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद से है.
थाईलैंड में बढ़ती हिंसा चिंता का विषय
थाईलैंड में इस तरह की गोलीबारी कोई नई बात नहीं है. वहां बंदूकों की खरीद आसान है और गन कंट्रोल कानूनों का पालन अक्सर ढीला रहता है, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं.
पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच क्यों है विवाद?
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद वर्षों पुराना है, जिसका केंद्र प्रीह विहार मंदिर क्षेत्र है. यह विवाद 1962 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा कंबोडिया के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद भी पूरी तरह सुलझा नहीं. दोनों देशों की सेनाएं समय-समय पर इस क्षेत्र में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें झड़पें और गोलीबारी की घटनाएं भी शामिल रही हैं.
ये भी पढ़ें-