तुर्किए ने बढ़ाई इजरायल और अमेरिका की टेंशन, बना लिया सबसे घातक बम, पल भर में मचा सकता है तबाही

तुर्किए ने बढ़ाई इजरायल और अमेरिका की टेंशन, बना लिया सबसे घातक बम, पल भर में मचा सकता है तबाही


तुर्किए ने अपने सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम का सफल परीक्षण कर लिया है. उसके इस कदम से अमेरिका और इजरायल की नींद उड़ने वाली है. तुर्किए ने GAZAP और NEB-2 घोस्ट का टेस्ट किया है. तुर्किए की न्यूज वेबसाइट AA के मुताबिक उसने इस्तांबुल में आयोजित 17वें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर 2025 के दौरान बम के टेस्ट का वीडियो जारी किया.

GAZAP थर्मोबैरिक वारहेड से लैस है और इसे F-16 फाइटर जेट से गिराया जा सकता है. GAZAP और NEB-2 घोस्ट 970 किलोग्राम वजनी हैं. इसे तुर्किए के रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान और विकास केंद्र ने खास तरह से डिजाइन किया है. ये बम इतने घातक हैं कि दुश्मन के ठिकानों को पल भर में तबाह कर सकते हैं. NEB-2 घोस्ट बंकरों को भी बर्बाद करने में सक्षम है.

NEB-2 घोस्ट की क्या है खासियत

NEB-2 घोस्ट कॉन्क्रीट में 7 मीटर की गहराई तक घुस सकता है और मजबूत से मजबूत बंकर को तबाह कर सकता है. अगर अमेरिका की सामान्य मिसाइलों की बात करें तो वे 2.4 मीटर तक की गहराई तक ही घुस सकती है. NEB-2 घोस्ट का परीक्षण जमीने के नीचे 90 मीटर की गहराई तक किया गया. इससे करीब 160 मीटर के दायरे में तबाही का मंजर दिखा. NEB-2 घोस्ट पलक झपकते ही टारगेट को अचीव कर लेता है.

तुर्किए ने बढ़ाई अमेरिका-इजरायल की टेंशन

GAZAP को अंग्रेजी में Wrath बम कहा जा रहा है. अब इसकी वजह से इजरायल और अमेरिका की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल इजरायल ने तुर्किए के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया था और अमेरिका ने भी इजरायल का साथ दिया था. तुर्किए ने इसका करारा जवाब दिया और युद्ध छिड़ गया. इससे तुर्किए और इजरायल को काफी नुकसान हुआ. तुर्किए ने GAZAP का सफल परीक्षण करके अपनी ताकत और बढ़ा ली है.

बता दें कि तुर्किए ने पिछले कुछ सालों में अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया है. सैन्य तकनीक के विकास से लेकर रक्षा नीति तक, उसने काफी तेजी से आगे की ओर कदम बढ़ाया है. तुर्किए ने मिसाइल, नौसेना के जहाज और एयरक्राफ्ट समेत कई और सेक्टर्स में काम किया.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *