पचास बार से ज्यादा नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, 1 अगस्त से यूपीआई को लेकर बदलने जा रहे ये नियम

पचास बार से ज्यादा नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस, 1 अगस्त से यूपीआई को लेकर बदलने जा रहे ये नियम


UPI New Rule 2025: यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल देश में तेजी से बढ़ा है. लेकिन एक अगस्त में इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को जानना आपके लिए जरूरी है. दरअसल, एक अगस्त के बाद से एक दिन में यूपीआई एप के जरिए पचास बार से ज्यादा आप अपना बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे. मर्चेंट्स से लेकर बैंक और यूजर्स सभी के लिए ये बदलाव वाला नियम लागू होगा.

यूपीआई के बदले कई नियम

यूपीआई पर ऑटो-पे ट्रांजेक्शन (जैसे बिल पेमेंट, ईएमआई और सब्सक्रिप्शन) का समय अब निश्चित स्लॉट में ही हो पाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ये समय सुबह 10 बजे के पहले या फिर दोपहर एक बजे से लेकर शाम के पांच बजे के बीच रहेगा. इसके अलावा, रात साढ़े नौ बजे के बाद भी हो स्लॉट फिक्स हो पाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ट्रांजेक्शन तेजी से हो पाएंगे और सिस्टम पर लोड कम पड़ेगा. यदि कोई ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है, तो आप सिर्फ तीन बाद दिन में उसका स्टैटस देख सकते हैं.  इसके लिए कम से कम 90 सेकेंड का हर बार गैप होना चाहिए. 

यूपीआई के सभी यूजर्स पर ये नियम लागू होंगे, वो चाहे गूगल पे, फोन पे या फिर पेटीएम के यूजर्स हों. इस साल मार्च और अप्रैल के महीने महीने में सिस्टम डाउन होने के दो बड़ी घटनाएं हुई थी, जिसकी वजह से लाखों यूजर्स परेशान हुए थे.

क्या पड़ेगा असर?

दरअसल, यूपीआई के नियमों में बदलाव का आम यूजर्स पर किसी तरह का कोई असर नहीं होने जा रहा है. वे पहले की तरह ही रोजाना का बिल पेमेंट से लेकर अन्य भुगतान या फिर ट्रांसफर करते रहेंगे. पहले की तरह ही वे एक लाख रुपये एक दिन में ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. साथ ही, एजुकेशन या फिर हेल्थ केयर से जुड़े भुगतान के लिए पांच लाख रुपये तक लिमिट है. हालांकि, इतना अब जरूर हो जाएगा कि 1 अगस्त के बाद से कोई भी यूपीआई यूजर दिन में पचास बार से ज्यादा बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *